ETV Bharat / state

Patna Crime : मीठापुर बस स्टैंड में युवती से बैग छीन कर भाग रहा था, लोगों ने जमकर धोया

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 11:42 AM IST

मीठापुर बस स्टैंड में एक आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसकी बीच सड़क पर ही धुनाई कर दी. वह एक लड़की के पास से बैग झपट कर भाग रहा था. लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें रिपोर्ट.

पटना
पटना

पटना: राजधानी पटना के मीठापुर बस स्टैंड (Mithapur Bus Stand) गेट नंबर 1 के पास सोमवार सुबह-सुबह एक लड़की से रुपए से भरा बैग छीन कर भाग रहा आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उस आरोपी की बीच सड़क पर ही जमकर धुनाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जक्कनपुर थाना (Jakkanpur Police Station) के पुलिसकर्मी पहुंचे. लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें- बेटी के एडमिशन के लिए ड्राफ्ट बनवाने जा रहे BSF इंस्पेक्टर से 1.50 लाख की लूट

जिस युवती का बैग छीना गया था उस लड़की के पर्स में करीब 50 हजार रुपए की मोटी रकम थी. काफी देर से आरोपी युवती का पीछा करते हुए मीठापुर बस स्टैंड गेट नंबर 1 के पास पहुंचा था. पीड़ित युवती के हाथ से बैग झपट एक भागने लगा. तभी युवती चिल्लाने लगी. जुटी भीड़ ने बैग छीन कर भाग रहे आरोपी को कुछ दूर आगे जाकर धर दबोचा. उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद जक्कनपुर थाना को सूचित करके उसे थाने को सौंप दिया.

देखें वीडियो

फिलहाल पुलिस पीड़ित युवती और पकड़े गए अपराधी से पूछताछ में जुट गई है. गौरतलब है कि बिहार के सभी जिलों के लिए मीठापुर बस स्टैंड से गाड़ियां खुलती हैं. जिसके कारण यहां यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में यहां आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः लड़की की चेन छीनने की कोशिश करना पड़ा महंगा, लोगों ने जमकर कूटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.