ETV Bharat / state

पटना से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक!  राजधानी, तेजस 8 तो संपूर्ण क्रांति 6 घंटे लेट

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Jan 17, 2024, 11:31 AM IST

Trains Late Due To Fog In Patna: कोहरे की वजह से बिहार में ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. देरी से चलने की वजह से यात्रियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप घर से निकलकर ट्रेन पकड़ रहे हैं तो अपनी ट्रेनों की मौजूदा स्थिति को चेक कर लें. वहीं लोग ट्रेन लेट होने से सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना से कई ट्रेन लेट
पटना से कई ट्रेन लेट

पटना: बिहार में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है, ठंड और कोहरे के कारण कनकनी बढ़ी हुई है. कोहरे के कारण सड़क मार्ग से लेकर ट्रेनों के पहियों पर असर पड़ा है .ट्रेनों कि रफ्तार धीमी हो गई है, जिस कारण प्रतिदिन कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5 से 10 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेन लेट है. पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना को जोड़ने वाली राजधानी तेजस सुपर फास्ट भी प्रतिदिन लेट चल रही है.

राजधानी तेजस 8 घंटे लेट
राजधानी तेजस 8 घंटे लेट

संपूर्ण क्रांति 6 घंटा लेट: ट्रेन संख्या 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इसके आने का समय सुबह 4:40 बजे है. 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इसके आने का समय सुबह 6:35 बजे है. 12623 इस्लामपुर हटिया रांची 11 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इसके आने का समय 21:20 है.

आधा दर्जन ट्रेनें लेट: 12274 नई दिल्ली है हावड़ा दुरंतो सुपर फास्ट 20 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 00:55 बजे है. 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 5:55 बजे है. 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशीला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 9 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 2:30 बजे है.

पटना से कई ट्रेन लेट
पटना से कई ट्रेन लेट

लगातार कम हो रही रफ्तार: ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला ये कोई नई बात नहीं है बल्कि हर साल ठंड का महीना शुरू होने के साथ ट्रेनों के पहिये पर ब्रेक लगने लगता है. रेलवे अधिकारी को ओर से दावा किया गया था कि ट्रेनों में कोहरे को ध्यान में रखते हुए फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाकर चलाया जाएगा. ये डिवाइस कोहरे में ट्रेन के पायलट को जानकारी देता है कि कितनी दूरी पर रेलवे फाटक, क्रॉसिंग और ओवर ब्रिज है. ऐसी तमाम चीजों का जानकारी फॉग सेफ्टी डिवाइस से मिलता रहती है. पूर्व मध्य रेल के सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में डिवाइस लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद भी ट्रेनों कि रफ्तार धीमी है.

लोगों ने सोशल मीडिया पर जताई नाखुशी : वहीं उत्तर भारत और बिहार के कई भागों में कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ लोगों ने ट्रेन लेट होने की वजह से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाराजगी जाहीर की है. लोगों ने ट्विटर पर अपना दर्द साझा करते हुए लिखा है कि, ''कई घंटे से हम ट्रेन में फंसे हुए है, आखिर कब ट्रेन पहुंचेगी.''

  • @IRCTCofficial i am in train no 19422 patna ahemdabad and stucked in middile and train is getting delayed mire and more it is already 5 hrs late and i want go ratlam urgently please do connect with ot and solve the problem

    — Rishabh Mehta (@RishabhMeh86622) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कोहरे के कारण तेजस एक्सप्रेस 13 तो संपूर्ण क्रांति 9 घंटे लेट, देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें

ये भी पढ़ें: कोहरे की घनी चादर में लिपटा बिहार, लोगों को हो रही है काफी परेशानी

ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स लेट

ये भी पढ़ें: दिल्ली-पटना फ्लाइट को मिल गया था सिग्नल, टेक-ऑफ से पहले ही आ गई बम होने की खबर

पटना: बिहार में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है, ठंड और कोहरे के कारण कनकनी बढ़ी हुई है. कोहरे के कारण सड़क मार्ग से लेकर ट्रेनों के पहियों पर असर पड़ा है .ट्रेनों कि रफ्तार धीमी हो गई है, जिस कारण प्रतिदिन कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5 से 10 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेन लेट है. पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना को जोड़ने वाली राजधानी तेजस सुपर फास्ट भी प्रतिदिन लेट चल रही है.

राजधानी तेजस 8 घंटे लेट
राजधानी तेजस 8 घंटे लेट

संपूर्ण क्रांति 6 घंटा लेट: ट्रेन संख्या 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इसके आने का समय सुबह 4:40 बजे है. 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इसके आने का समय सुबह 6:35 बजे है. 12623 इस्लामपुर हटिया रांची 11 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इसके आने का समय 21:20 है.

आधा दर्जन ट्रेनें लेट: 12274 नई दिल्ली है हावड़ा दुरंतो सुपर फास्ट 20 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 00:55 बजे है. 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 5:55 बजे है. 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशीला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 9 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 2:30 बजे है.

पटना से कई ट्रेन लेट
पटना से कई ट्रेन लेट

लगातार कम हो रही रफ्तार: ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला ये कोई नई बात नहीं है बल्कि हर साल ठंड का महीना शुरू होने के साथ ट्रेनों के पहिये पर ब्रेक लगने लगता है. रेलवे अधिकारी को ओर से दावा किया गया था कि ट्रेनों में कोहरे को ध्यान में रखते हुए फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाकर चलाया जाएगा. ये डिवाइस कोहरे में ट्रेन के पायलट को जानकारी देता है कि कितनी दूरी पर रेलवे फाटक, क्रॉसिंग और ओवर ब्रिज है. ऐसी तमाम चीजों का जानकारी फॉग सेफ्टी डिवाइस से मिलता रहती है. पूर्व मध्य रेल के सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में डिवाइस लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद भी ट्रेनों कि रफ्तार धीमी है.

लोगों ने सोशल मीडिया पर जताई नाखुशी : वहीं उत्तर भारत और बिहार के कई भागों में कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ लोगों ने ट्रेन लेट होने की वजह से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाराजगी जाहीर की है. लोगों ने ट्विटर पर अपना दर्द साझा करते हुए लिखा है कि, ''कई घंटे से हम ट्रेन में फंसे हुए है, आखिर कब ट्रेन पहुंचेगी.''

  • @IRCTCofficial i am in train no 19422 patna ahemdabad and stucked in middile and train is getting delayed mire and more it is already 5 hrs late and i want go ratlam urgently please do connect with ot and solve the problem

    — Rishabh Mehta (@RishabhMeh86622) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कोहरे के कारण तेजस एक्सप्रेस 13 तो संपूर्ण क्रांति 9 घंटे लेट, देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें

ये भी पढ़ें: कोहरे की घनी चादर में लिपटा बिहार, लोगों को हो रही है काफी परेशानी

ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स लेट

ये भी पढ़ें: दिल्ली-पटना फ्लाइट को मिल गया था सिग्नल, टेक-ऑफ से पहले ही आ गई बम होने की खबर

Last Updated : Jan 17, 2024, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.