ETV Bharat / state

पटना में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 80 हजार, अब AnyDesk APP से हो रही ठगी

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 3:40 PM IST

साइबर अपराधी
साइबर अपराधी

बिहार में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को धोखा देकर उनके बैंक खाते से लाखों की राशि उड़ा ले रहे हैं. जालसाज इसके लिए AnyDesk APP डाउनलोड कराते हैं. इसके जरिये उपभोक्ता काे चूना लगाते हैं. साइबर क्राइम के इस नये तरीके के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

पटनाः पूरे बिहार में साइबर अपराधी (Cyber Criminal) काफी एक्टिव हो गए हैं. जो नए-नए तरीकों से लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. इस बार राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाने (Shastri Nagar Police Station) के एजी कॉलोनी निवासी राजीव रंजन को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है. उनके खाते से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली.

ये भी पढ़ेंः नए-नए तरीके इजाद कर लोगों से पैसे ठग रहे हैं साइबर अपराधी, जान लें इनसे कैसे बचें

पीड़ित खाता धारक राजीव रंजन को जब इस फर्जीवाड़े की खबर लगी तो उन्होंने शास्त्री नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दरअसल, राजीव रंजन के खाते से 150 रुपये की कटौती बैंक द्वारा की गई थी. इसकी शिकायत करने के लिए उन्होंने गूगल से एसबीआई (SBI) के कस्टमर केयर का नंबर निकाला और फोन कर दिया.

वास्तव में इस फोन नंबर का जाल अपराधियों ने ही बिछाया था. इसलिए अपराधियों ने ही फोन रिसीव किया. उनके खाते में पैसे वापस करने का आश्वासन देकर एनीडेक्स ऐप (AnyDesk APP) उनलोड करने को कहा. जैसे ही उन्होंने यह ऐप डाउनलोड किया, उनका मोबाइल अपराधियों ने एक्सेस कर लिया गया. उसके बाद उनके खाते से 80000 रुपये की निकासी कर ली.

साइबर एक्सपर्ट की राय
साइबर एक्सपर्ट की राय

हालांकि बिहार में यह कोई पहली वारदात नहीं है. साइबर अपराधी हर दिन नए तरीकों- जैसे चेक क्लोनिंग, एटीएम क्लोनिंग, पिन जनरेट या ऑफर के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इससे पहले भी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में साइबर अपराधी लोगों को चूना लगा चुके हैं. ईटीवी भारत ने भी कई बार लोगों से सतर्क रहने की अपील की है ताकि साइबर अपराधी उनके पैसों पर हाथ ना डाल सकें.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर लगाया हजारों का चूना, साइबर अपराधी निकला CSP संचालक

वहीं, अक्टूबर महीने में नेशनल साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस मनाया जा रहा है. जिसके तहत आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार पोस्टर और वीडियो के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने और जागरूक रहने को कहा जा रहा है. इसके बावजूद आम लोग शिकार हो रहे हैं.

साइबर क्राइम से ऐसे बचें
साइबर क्राइम से ऐसे बचें

आर्थिक अपराध इकाई ने आम लोगों लिए कुछ उपाय बताये हैं. इसमें सोशल मीडिया पर फ्रेंड लिस्ट में अनजान व्यक्तियों को तुरंत अनफ्रेंड करने को कहा गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि फ्रेंड लिस्ट को ओन्ली मी कर दें, निजी जानकारी पोस्ट करने से बचें, सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग पर जाकर सोशल मीडिया एक्टिविटी को ऑफ कर दें, हिस्ट्री क्लियर कर दें. अपनी पोस्ट और फोटो की सेटिंग फ्रेंड्स ऑफ फ्रेंड्स या पब्लिक के बजाय केवल फ्रेंड्स कर दें. प्रोफाइल पिक्चर लगाते समय प्रोफाइल कार्ड का उपयोग करें. ऐसा करने से पिक्चर को न तो कोई डाउनलोड कर पाएगा और ना ही स्क्रीनशॉट ले पाएगा.

साइबर अपराध से संबंधित किसी भी तरह की सहायता के लिए नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर 155 260 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1860 345 600 पर संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated :Oct 19, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.