सूखाग्रस्त इलाकों में CM नीतीश का हवाई सर्वेक्षण, इन जिलों का लिया जायजा

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 2:13 PM IST

http://10.10.50.75//bihar/11-September-2022/bh-pat-02-cm-aerial-survey-7201750_11092022100703_1109f_1662871023_1106.jpg

सीएम नीतीश कुमार आज बिहार के सूखा प्रभावित क्षेत्र (Drought Affected Areas of Bihar) का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. शनिवार को बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर तक सुखाड़ की स्थिति को लेकर अधिकारियों को आकलन करने का निर्देश दिया है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज सूखाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. दरअसल इस बार बिहार में 36 से 40% कम बारिश हुई है और उसके कारण कई इलाकों में सूखा की गंभीर स्थिति बनती जा रही है. सीएम पहले भी हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं और शनिवार को सुखाड़ को लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी की थी. आपदा प्रबंधन विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ली है. जमुई, मुंगेर, लखीसराय, बांका, भागलपुर, खगड़िया और समस्तीपुर सहित कई इलाकों का मुख्यमंत्री एरियल सर्वे कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने की बाढ़ और सुखाड़ पर समीक्षा बैठक

नीतीश कुमार का हवाई सर्वेक्षण: मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सूखाग्रस्त इलाकों को लेकर बड़ा फैसला भी ले सकते हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रभावित जिलों के प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर तक सुखाड़ की स्थिति को लेकर अधिकारियों को आकलन करने का निर्देश दिया है. सरकार किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. उसको लेकर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजना बनाने का निर्देश दिया है.

वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द बीज उपलब्ध कराने के लिए भी कृषि विभाग को विशेष निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है. आपको मुख्यमंत्री पहले भी हवाई सर्वेक्षण और सड़क मार्ग के माध्यम से सूखाग्रस्त कई इलाकों का निरीक्षण कर चुके हैं. अब एक बार फिर से हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

ये भी पढ़ें: RCP सिंह का नीतीश पर तंज- 'बिहार में किसान सुखाड़ से परेशान, CM विपक्षी एकता में लगे'

Last Updated :Sep 11, 2022, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.