ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने की बाढ़ और सुखाड़ पर समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:01 PM IST

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने की बाढ़ और सुखाड़ पर समीक्षा बैठक
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने की बाढ़ और सुखाड़ पर समीक्षा बैठक

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने जिला अधिकारी के कार्यालय में बाढ़ और सुखाड़ पर समीक्षा बैठक की. जिसमें क्षेत्र के कई विधायक और अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई.

समस्तीपुर: ग्रामीण विकास विभाग सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार (Rural development department cum district in-charge minister Shravan Kumar) ने डीएम कार्यालय के सभागार में बाढ़ एवं सुखाड़ को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक(meeting on flood and drought in Samastipur) की. बैठक में बाढ़ प्रभावित और सुखाड़ प्रभावित क्षेत्रों की अद्यतन स्थिति पेश की गई. खरीफ 2022 में उर्वरक की आवश्यकता, प्राप्ति एवं वितरण संबंधी प्रतिवेदन की समीक्षा की गई.प्रभारी मंत्री की ओर से जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में उर्वरकों की आवश्यकता एवं वितरण संबंधी प्रतिवेदन की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को 1 सप्ताह के अंदर प्रेषित करें. कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि जिले में कुल 99 नलकूप हैं जो किसी कारणवश पानी कम होने के कारण बंद हैं. मंत्री ने बंद नलकूपों की मरम्मती करवा कर पुनः चालू करवाने का निर्देश दिया और बताया गया कि मुख्यमंत्री ने इस बारे में पहले ही निर्देश दे रखा है.

ये भी पढ़ें: - समस्तीपुर: बाढ़ के बाद अब सांप और बिच्छू का बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बिजली नहीं मिलने की शिकायत : कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल ने बताया कि पूरे जिले में 180 मेगा वाट बिजली उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसमें सिर्फ कृषि कार्य हेतु 16 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है.विधायक रणविजय साहू ने बताया कि उनके क्षेत्र पटोरी एवं मोरवा में बिजली की स्थिति काफी खराब है. 24 घंटा में मुश्किल से 8 से 10 घंटे ही बिजली रहती है. मंत्री ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रखंडों में एक कैंप लगवा कर जिसमें अपने स्तर से एक पर्चे छपवा लें और लोगों को प्रचार प्रसार कर कैंप लगने के बारे में जानकारी दें एवं निर्धारित तिथि को सभी इच्छुक लोगों से आवेदन प्राप्त कर विद्युत का नया कनेक्शन देना सुनिश्चित करें.

बाढ़ से उत्पन्न स्थिति से निबटने की हुई समीक्षा : 2022 गंगा नदी में बढ़े जल स्तर से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारी से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं मंत्री ने आवश्यक निर्देश दिए. अपने-अपने बाढ़ प्रभावित एवं अति संवेदनशील बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की सूची जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता को प्रेषित करने के सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया.मंत्री ने बताया कि चौर में जलजमाव एवं बाढ़ से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सभी विभागों के मंत्री व अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई है, जल्द ही एक कार्य योजना तैयार कर इस क्षेत्र में कार्य किया जाएगा. बाढ़, जलजमाव एवं सुखाड़ संबंधी एक बैठक में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, जल निस्सरण प्रमंडल, लघु सिंचाई इत्यादि के साथ काम करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया गया.

बैठक में सदस्य विधान परिषद डॉ तरुण कुमार,, अख्तरुल इस्लाम साहिन, सदस्य विधानसभा समस्तीपुर, अशोक कुमार, सदस्य विधानसभा वारिसनगर, राजेश कुमार सिंह सदस्य विधानसभा मोहिउद्दीन नगर, श्री वीरेन्द्र कुमार, सदस्य विधानसभा रोसरा, श्री रणविजय साहू ,सदस्य विधानसभा मोरवा, श्री अजय कुमार ,सदस्य विधानसभा बिभूतिपुर, श्रीमती खुशबू कुमारी, ज़िला परिषद अध्यक्षा समस्तीपुर, जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह , पुलिस अधीक्षक हृदय कांत , अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, आपदा प्रभारी पदाधिकारी, जिला स्तरीय सभी विभागों के नोडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, जल मिश्रण प्रमंडल, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला स्थित सभी प्रखंडों के पंचायत समिति प्रमुख एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: - समस्तीपुर: बाढ़ का दंश झेल रहे धर्मपुर पंचायत के लोग, सरकारी मदद को मोहताज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.