ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बाढ़ के बाद अब सांप और बिच्छू का बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 5:02 PM IST

बारिश और बाढ़ से हलकान जिलों में अब सांप और बिच्छू का डंक डराने लगा है. जिले के लगभग सभी हिस्सों में इसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई है. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.

sadar hospital samastipur

समस्तीपुर: बाढ़ के कहर के बाद अब इस मौसम में लोग सांप और बिच्छू के खौफ के साये में जी रहे हैं. दरअसल बीते कुछ सप्ताह के अंदर कई दर्जन लोगों की जान सांप और बिच्छू के काटने से चली गई. वहीं, कई लोग अभी भी इसकी जहर के कारण जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं. सबसे खराब हालात वैसी जगहों की है, जहां बाढ़ का पानी जमा है.

बाढ़ के कहर के बाद अब सांप और बिच्छू का सितम

जागा स्वास्थ्य विभाग
बिगड़ते हालात को देख स्वास्थ्य महकमा तुरंत हरकत में आ गया है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सियाराम मिश्र ने कहा कि सांप और बिच्छू के बढ़े प्रकोप को देखते हुए सभी पीएचसी समेत जिला अस्पताल में एएस, बीएएस इंजेक्शन के साथ ही एन्टी स्नेक डोज भी उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में यह अधिक मात्रा में उपलब्ध कराया गया है.

samastipur news, samastipur flood, sadar hospital samastipur
सांप और बिच्छू के डंक का शिकार बच्चा

जहरीले डंकों के साथ संक्रमण का भी खतरा
इस मौसम में इन जहरीले डंकों के साथ कई तरह के संक्रमण का भी खतरा होता है. सदर अस्पताल चिकित्सक डॉ. ज्ञानेंद्र का मानना है कि इस मौसम में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को साफ-सफाई के साथ गर्म पानी का सेवन करना चाहिए. वहीं, अगर सांप और बिच्छू से कोई हताहत है तो देर किए बगैर नजदीकी अस्पताल में जाएं. जिले में बीते वर्ष भी इस मौसम में कई दर्जन लोग इस जहरीले डंक के शिकार बने थे. इस साल भी हालत काफी खतरनाक है.

Intro:बारिश व बाढ़ से हलकान जिले में अब सांप व बिच्छू का डंक डराने लगा है । जिले के लगभह सभी हिस्सों में इसके वजह से कितनों की जान गई है । वैसे हालात बिगड़े तो विभाग हरकत में आया ।


Body:प्रकृति का प्रकोप और अब इस मौसम में सांप व बिच्छू के खौफ के साये में जी रहे जिले के लोग । दरअसल बीते कुछ सप्ताह के अंदर कई दर्जन लोगों की जान जंहा इस वजह से गयी है । वंही कई दर्जन लोग अभी भी इसके जहर के कारण जिंदगी व मौत से लड़ रहे । सबसे खराब स्थिति वैसे जगहों की है , जंहा बाढ़ का पानी जमा है । वैसे बिगड़ते हालातों के बाद स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में है । सिविल सर्जन के अनुसार , सांप व बिच्छू के बढ़े प्रकोप को देखते हुए सभी पीएचसी समेत जिला अस्पताल में ए एस बीएएस का इंजेक्शन के साथ साथ सभी एन्टी स्नेक डोज उपलब्ध है । वंही बाढ़ प्रभावित चिन्हित इलाकों में यह अधिक मात्रा में उपलब्ध कराया गया ।

बाईट - सियाराम मिश्र , सिविल सर्जन , समस्तीपुर ।

वीओ - वैसे इस मौसम में इन जहरीले डंक के साथ साथ कई तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है । विशेषज्ञ का मानना है की , इस मौसम अधिक बारिश व बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों साफ सफाई के साथ साथ गर्म पानी का सेवन करे । वंही अगर सांप व बिच्छू से कोई हताहत है तो , देर किए बगैर नजदीकी अस्पताल मे ले जाये ।

बाईट - डॉ ज्ञानेंद्र , चिकित्सक ।


Conclusion:गौरतलब है की , जिले में बीते वर्ष भी इस मौसम में कई दर्जन लोगों को इस जहरीले डंक ने अपना शिकार बनाया था । वंही इस वर्ष भी हाल काफी खतरनाक है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.