RCP सिंह का नीतीश पर तंज- 'बिहार में किसान सुखाड़ से परेशान, CM विपक्षी एकता में लगे'

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 12:36 PM IST

आरसीपी सिंह का बयान

महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार की सरकार चला रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे (Nitish Kumar Delhi Visit) पर आरसीपी सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता कभी नहीं हो सकती है. पढ़ें

पटना: बिहार में कभी नीतीश कुमार का दाहिना हाथ माने जाने वाले आरसीपी सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पटना पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तंज (RCP Singh on Nitish Kumar Delhi Visit) कसते हुए कहा कि बिहार में सुखाड़ है, किसान परेशान है और ये (नीतीश कुमार) दिल्ली में विपक्षी एकता में लगे है. आरसीपी सिंह ने कहा कि ये विपक्षी एकता कभी नहीं हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः 'मिशन दिल्ली' पर नीतीश कुमार, आज भी विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

आरसीपी सिंह का बयान

पटना पहुंचे आरसीपी सिंहः पटना के एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने विधानमंडल में मेरे लिए जिस तरह की असंयमित भाषा का प्रयोग किया, उससे स्पष्ट है कि अब उनकी भाषा भ्रष्ट हो चुकी है. उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है. एयरपोर्ट पर आए आरसीपी सिंह के समर्थकों ने जमकर नारा लगाया - राज्य का मुख्यमंत्री कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो.

मुख्यमंत्री पर जताई नाराजगीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है. राज्य में सुखाड़ है, किसान परेशान हैं और उन्हें विपक्षी एकता दिखती है, वो संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता देख रही है कि कल वो किस के साथ मिले हैं. वो जेपी के शिष्य हैं और जेपी पर जिसने जुर्म ढाया था. आज उसी कांग्रेस साथ खड़ा होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. ऐसे जेपी के चेले का काम क्या रह गया है वो देखिए. पटना एयरपोर्ट पर आए आरसीपी के समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया है. आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि नीतीश पर उम्र हावी है वो सब कुछ भूल रहे हैं.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने विधानमंडल में मेरे लिए जिस तरह की असंयमित भाषा का प्रयोग किया, उससे स्पष्ट है कि अब उनकी भाषा भ्रष्ट हो चुकी है" -आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

Last Updated :Sep 6, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.