ETV Bharat / state

Holi 2023: होली मिलन में चिराग को आई पिता की याद, रविशंकर प्रसाद बोले..'आपको बिहार में बहुत कुछ बदलना है'

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 8:51 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad) की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान भी शामिल हुए. सभी ने रंग-गुलाल के साथ फूलों की होली भी खेली. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का होली मिलन कार्यक्रम

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन (Holi Milan of BJP leader Ravi Shankar Prasad ) किया गया. इसमें बीजेपी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शरीक हुए. बीजेपी के स्थानीय विधायक मंच पर रविशंकर प्रसाद के साथ होली गाते और नाचते झूमते नजर आए. इस कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र चिराग पासवान बने रहे, जो रविशंकर प्रसाद के आमंत्रण पर अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर होली मिलन समारोह में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः Holi 2023: होली मिलन समारोह में महिलाओं ने लगाए ठुमके, हर्बल अबीर से जमकर खेलीं होली

चिराग के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ः चिराग जैसे ही होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. सब लोगों में चिराग पासवान के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ सी मच गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों को काफी मशक्कत करना पड़ा. इस दौरान चिराग ने मंच पर चढ़कर रविशंकर प्रसाद के साथ और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ फूलों की होली खेली और प्रेम और भाईचारा की कामना की. चिराग पासवान ने कहा कि होली प्रेम भाईचारा और सद्भाव सिखाता है. इस प्रेम और भाईचारे को और मजबूत करना हम लोगों का लक्ष्य है.

चिराग को आई पिता रामविलास पासवान की यादः चिराग ने कहा कि सद्भाव की भावना सभी में जागृत हो और सभी लोग एक दूसरे के साथ प्रेम से मिलजुल कर रहे. यही वह कामना करते हैं. चिराग ने कहा कि जब रविशंकर प्रसाद ने मिलते ही सबसे पहले माथे पर चंदन का तिलक लगाया तो उन्हें अपने पिता रामविलास पासवान की याद आ गई. चिराग ने कहा कि उनके पिता भी इसी प्रकार होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करते थे और प्रेम भाईचारा सभी में बांटते थे.

"सद्भाव की भावना सभी में जागृत हो और सभी लोग एक दूसरे के साथ प्रेम से मिलजुल कर रहे. यही वह कामना करते हैं.जब रविशंकर प्रसाद ने मिलते ही सबसे पहले माथे पर चंदन का तिलक लगाया तो उन्हें अपने पिता रामविलास पासवान की याद आ गई. मेरे पिता भी इसी प्रकार होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करते थे और प्रेम भाईचारा सभी में बांटते थे" - चिराग पासवान, एलजेपीआर

रविशंकर ने कहा, चिराग से काफी उम्मीदः इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने माइक लेते हुए कहा कि वह उनके पिता के साथ भी अटल बिहारी वाजपेई के सरकार में मंत्रिमंडल में साथ ही थे. उनके साथ अच्छी आत्मीयता थी, यही आत्मीयता चिराग में है. चिराग से होली के मौके पर यही कहेंगे कि चिराग बाबू आपसे बहुत उम्मीदें हैं और आपको बहुत कुछ बिहार में बदलना है. मीडिया से मुखातिब होते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह हर साल होली मिलन का आयोजन करते हैं और प्यार सद्भाव और भाईचारा बांटते हैं. सभी लोग मिल जुल कर रहे यही कामना करते हैं. आजादी के इस अमृत काल में होली के मौके पर यही कामना करेंगे कि प्रेम भाईचारा बना रहे.

"मैं उनके पिता के साथ भी अटल बिहारी वाजपेई के सरकार में मंत्रिमंडल में था. उनके साथ अच्छी आत्मीयता थी, यही आत्मीयता चिराग में है. चिराग से होली के मौके पर यही कहेंगे कि चिराग बाबू आपसे बहुत उम्मीदें हैं और आपको बहुत कुछ बिहार में बदलना है" - रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

तीन राज्यों में कमल खिलने की जताई खुशीः तीन राज्यों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कमल अब हर जगह खिल रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता बहुत मेहनती होते हैं. मेहनत करते हैं और इसका परिणाम भी सामने आ रहा है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कमल से कुढ़ते हैं, विदेश में भी जाकर कुढ़ते हैं. भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि और सद्भाव दे, यही उनकी कामना है. होली मिलन की इस कार्यक्रम में स्थानीय लोक गायकों ने भी अपनी गायन की प्रस्तुति दी. गायकों की प्रस्तुति पर बीजेपी के नेता कार्यकर्ता और महिला और युवा मोर्चा के सदस्य गण जगह-जगह टोली बनाकर नाचते और झूमते नजर आए. फूलों की होली और लट्ठमार होली के दृश्य भी कलाकारों ने प्रस्तुत किए और लोगों ने पुआ पकवान के साथ होली मिलन कार्यक्रम का जबरदस्त लुफ्त उठाया.

मुकेश सहनी भी होली मिलन में पहुंचे: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के होली मिलन समारोह में शामिल हुए. दोनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सहनी ने झाल बजाकर फाग गीत भी गुनगुनाए. सहनी ने कहा कि रविशंकर प्रसाद ने उन्हें समारोह में शमिल होने के लिए आमंत्रित किया था, इसके लिए मै आभारी हूं. यह पर्व जैसे आज खुशियां बिखेर रहा है, उसी तरह बिहारवासियों और देशवासियों के जीवन में जीवनभर ऐसी ही खुशियां बिखरी रहे.

"रविशंकर प्रसाद ने मुझें समारोह में शमिल होने के लिए आमंत्रित किया था, इसके लिए मै आभारी हूं. यह पर्व जैसे आज खुशियां बिखेर रहा है, उसी तरह बिहारवासियों और देशवासियों के जीवन में जीवनभर ऐसी ही खुशियां बिखरी रहे" - मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.