पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार को पटना वीमेंस कॉलेज में होली मिलन समारोह (Holi Milan In Patna Womens College) का आयोजन हुआ. जहां कॉलेज ग्राउंड में लड़कियों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाते हुए होली खेली. इस कार्यक्रम की शुरुआत में होली मिलन डांस कंपटीशन से किया गया. जिसमें लड़कियों ने होली गानों पर एक से एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए. छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं ने भी जमकर नृत्य किए. इसके साथ ही शिक्षिकाओं और छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए 'हैप्पी होली' कहा.
ये भी पढ़ें- Holi 2023: पीयू में छात्र संघ का होली मिलन, छात्र-छात्राओं ने होली गीतों पर जमकर की मस्ती, खूब उड़े गुलाल
लड़कियों ने जमकर उड़ाये गुलाल: होली मिलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में लड़कियों ने अपने डांस के साथ कई थीम पर भी अपनी प्रस्तुति दी. जिसमें छेड़खानी, एसिड अटैक, भाईचारे, अंर्तधर्म और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को भी चित्रित किया गया. इन कार्यक्रमों के बाद छात्राओं ने कॉलेज ग्राउंड में जमकर मस्ती की. 15-20 लड़कियों ने टोली बनाकर कॉलेज में होली के साथ और भी कई गाने गाते नजर आईं. वहां मौजूद छात्रा 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' गा रही थी. तो दूसरी छात्रा उस गाने पर दुपट्टा लेकर नाचने में लगी हुई थी.
तीन घंटे तक चली होली: पटना वीमेंस कॉलेज के होली मिलन समारोह में लड़कियों ने लगभग 3 घंटे तक जमकर होली खेली. इस दौरान कई छात्राओं को इस कदर गुलाल से पोत दिया गया था कि वे खुद एक दूसरे का चेहरा पहचान नहीं पा रहे थे. इस तरह से कॉलेज छात्राओं ने जमकर एक दूसरे के साथ होली के रंग में सराबोर हुई. इस दौरान कॉलेज परिसर में भी छात्राओं ने एक दूसरे के साथ हंसी ठिठोली भी करती नजर आईं.