ETV Bharat / state

विधायक रीतलाल यादव से मिलीं महादलित महिलाएं, रूपसपुर पुलिस पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 6:44 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 8:19 AM IST

पटना के दानापुर में चुल्हाईचक मुसहरी की महादलित महिलाओं ने रूपसपुर पुलिस (Allegation On Rupaspur Police) पर शराब को लेकर रात में छापेमारी के दौरान महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इन महिलाओं ने विधायक रीतलाल यादव के आवास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

विधायक से मिलती महिलाएं
विधायक से मिलती महिलाएं

विधायक रीतलाल यादव से मिलीं महादलित महिलाएं

पटनाः बिहार के पटना में दानापुर के रूपसपुर पुलिस (Rupaspur Police To Misbehave With Women In Patna) पर शराब के नाम पर मुसहरी की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप है. बीती रात हुई पुलिस की छापेमारी के बाद दलित महिलाएं दानापुर के विधायक रीतलाल यादव (MLA Ritlal Yadav) के पास पहुंची और पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिलाओं का कहना है कि देर रात रूपसपुर पुलिस मुसहरी में शराब को लेकर छापेमारी करने पहुंची, तो पुरुषों को घर से बाहर कर दिया और महिलाओं को कमरे में बंद कर अभद्र व्यवहार किया.

ये भी पढ़ेंः शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का गजब कारनामा : मजदूरी के बदले देती शराब, फिर फंसा कर भेज देती जेल

वरीय पुलिस पदाधिकारी से करेंगे शिकायतः वहीं, विधायक ने महादलित महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद कहा कि इसकी शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारी से की जायेगी. मैं सराकर से आग्रह करूंगा कि शराबबंदी को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाए और विचार करें कि शराबबंदी रखना है कि खत्म करना है. इसी तरह चलता रहा और जनता ने उग्र रूप ले लिया तो बहुत बुरा होगा.

"रेड मारने आएं हैं तो रेड ना मारेंगे कि गलत व्यवहार करेंगे, बेइज्जत करेंगे. रात में आते हैं पुलिस वाले दिन में नहीं आते. सभी मर्द को बाहर निकाल देते हैं और फिर कमरा बंद कर हमलोग के साथ गलत व्यवहार करते हैं, मारते भी हैं. सब के साथ ऐसा ही करते हैं"- अनिता देवी, फरियादी

"रुपसपुर थाना की पुलिस आती है शराब चेक करने रात में आता है, दिन में नहीं आता है. जिसके घर में मर्द नहीं रहता उसको परेशान करता है. गंदी, गंदी गाली देता है. हम शराब बनाते हैं तो हमारा इज्जत नहीं है. शराब नहीं मिला है हमारे घर से हम दूसरा काम करते हैं. दो बजे रात में आया और 4 बजे गया है. बरियारी करता है"- सोनी देवी, फरियादी

"ये अच्छा नहीं है, जो दिन एक जगह से जनता ने उग्र रुप ले लिया, तो ऐसा ना हो कि पूरे राज्य की गरीब जनता उग्र रुप ले ले और उसका नतीजा गरीब, अमीर, शिक्षित अशिक्षत, दबे कुचले लोग सभी को भुगतना पड़ेगा. मैं सराकर से एक बार फिर आग्रह करूंगा कि शराबबंदी को लेकर सभी दलों की बैठक बुलाए और विचार करें खुल कर कि शराबबंदी रखना है कि खत्म करना है"- रीतलाल यादव, विधायक

Last Updated :Dec 23, 2022, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.