ETV Bharat / state

शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का गजब कारनामा : मजदूरी के बदले देती शराब, फिर फंसा कर भेज देती जेल

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:25 PM IST

पुलिस पर आरोप.
पुलिस पर आरोप.

यूं तो बिहार में शराबबंदी है. पर, शराबबंदी वाले बिहार के रोहतास जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर आप चौक जाएंगे. दरअसल यहां एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि थाने में छोटे मोटे काम कराने के एवज में पुलिस ने पति को शराब दी फिर गिरफ्तार कर ( trapping in liquor case in Rohtas) लिया. महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. पढ़िये, क्या है मामला.

रोहतास पुलिस पर गंभीर आरोप.

रोहतास: रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटनवा भुइयां टोला में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में लल्लू भुइयां को (Allegation on police for trapping in liquor case ) गिरफ्तार किया. उसके पास से 5 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. उसे जेल भेज दिया गया. इसके बाद लल्लू भुइयां की पत्नी ने थानेदार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि जो शराब पति ने पी थी उसे पुलिसवालों ने ही मजदूरी के बदले दी थी. उसने रोहतास के एसपी आशीष भारती से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास: शराब के नशे में भतीजे ने चाचा के मुंह में मारी गोली

जांच का जिम्मा सौंपाः इस मामले पर जब रोहतास के एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. डेहरी की एएसपी नवजीत सिम्मी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच रिपोर्ट आते ही दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले को लेकर भीम आर्मी के लोगों ने भी मोर्चा खोल दिया है. भीम आर्मी के बिहार प्रदेश महासचिव डॉ शैलेश सागर ने रोहतास एसपी सहित प्रदेश के वरीय पुलिस अधिकारियों से इंद्रपुरी थाने के थानेदार सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि जिस लल्लू भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर शराब पीने के आरोप में जेल भेजा है उसे प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा भी नहर में डूबे हुए शव को निकालने के लिए बुलाया जाता था.

'मामला संज्ञान में आया है. डेहरी की एएसपी नवजीत सिम्मी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच रिपोर्ट आते ही दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी'- आशीष भारती, एसपी

क्या लगा है आरोपः लल्लू भुइयां की पत्नी ने बताया कि उसके पति को इंद्रपुरी ओपी थाने में साफ सफाई करने के लिए बुलाया जाता था. पुलिस कर्मियों के द्वारा उसके पति को मजदूरी के बदले शराब दे दी जाती थी. जब मजदूरी के बदले रुपये की मांग करता था तो उसे थाने से भगा दिया जाता था. दो दिन पहले बड़ा बाबू (थानेदार ) ने चौकीदार के मार्फत थाने में साफ सफाई के लिए बुलाया था. इस बार भी पैसे के बदले में शराब दे दी. शराब लेकर वह घर चला आया. जिसके बाद आसपास के ही 2 लोगों के साथ बैठकर शराब पी. जैसे ही वह दो लोग बाहर निकले उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद पूछताछ में उनदोनों ने बताया कि लल्लू भुइयां के साथ बैठकर पी है. इसी सूचना पर 20 नवंबर की रात इन्द्रपुरी पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.