ETV Bharat / state

मधुबनी में हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, लूट और फायरिंग मामले में थी तलाश

author img

By

Published : May 31, 2022, 10:38 AM IST

मधुबनी एसपी सुशील कुमार (SP Sushil Kumar) के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ सख्त छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें दो थाना क्षेत्र से अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. आगे पढ़े पूरी खबर...

मधुबनी एसपी सुशील कुमार
मधुबनी एसपी सुशील कुमार

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में पुलिस के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान (Special Raid Operation In Madhubani) चलाया गया. जिले के देवधा थाना क्षेत्र में जयप्रकाश यादव से लूट का प्रयास एवं फायरिंग करने के मामले में संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं राजनगर थाना क्षेत्र में संजीत यादव हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधियो को भी गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है.

ये भी पढ़ें: मधुबनी में दारोगा के घर में डकैती, हथियार के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट

एसपी के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी: एसपी के अनुसार बीते 22 फरवरी को देवधा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जयप्रकाश यादव से रुपये लूटने का प्रयास किया था. अपराधियों ने रुपये नहीं देने पर फायरिंग की थी. हालांकि जयप्रकाश यादव को गोली नहीं लगी. इस कांड में संलिप्त प्रदीप कुमार सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं विशेष अभियान में 30 मई को इस कांड में संलिप्त अभियुक्त देवधा थाना क्षेत्र के पिटवा टोल निवासी राकेश यादव उर्फ कारी यादव एवं सुनील कुमार उर्फ गुरु को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं फायर किया गया एक खोखा बरामद किया है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. राकेश लूटकांड और आर्म्स एक्ट में पहले भी संलिप्त रहा है. अभियुक्त सुनील शराब कांड में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें: गया में 16 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिन दहाड़े SBI में भीषण डकैती

एसपी ने बताया कि देवधा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि राकेश यादव और सुनील कुमार दोनों मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे. थानाध्यक्ष से प्राप्त सूचना पर एसडीपीओ जयनगर के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. यह टीम पिटवा टोल से राकेश व सुनील को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बीते एक मई को राजनगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी संजीत यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की थी. इस हत्याकांड में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं 30 मई के अभियान के दौरान सुबह करीब नौ बजे राजनगर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर चौक से उक्त हत्याकांड में संलिप्त रांटी मोहनपुर निवासी राजा यादव और सहदेव यादव को गिरफ्तार किया गया है.

छापेमारी में मौजूद रहे अधिकारी: एसपी ने बताया कि इन दोनों का भी पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों लोग आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले करने के पहले से आरोपित रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष छापेमारी टीम में एसडीपीओ जयनगर विप्लव कुमार, देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, राजनगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, देवधा एवं राजनगर थाना के पुलिसवाले शामिल थे. एसपी ने कहा कि राजनगर एवं देवधा थानाध्यक्ष का काम सराहनीय रहा है. इसलिए इन दोनों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.