गया में 16 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिन दहाड़े SBI में भीषण डकैती

author img

By

Published : May 19, 2022, 12:37 PM IST

Updated : May 19, 2022, 3:06 PM IST

गया में बैंक में लूट

बिहार के गया में हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई मुख्य शाखा से 16 लाख रुपए लूट (Gaya Bank Robbery) लिए हैं. बदमाशों ने बैंक मैनेजर सहित कर्मचारियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आराम से सभी फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर

गया: बिहार के गया में अपराधियों ने बैंक को निशाना बनाया है. गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधयों ने गुरारू स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोलते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बैंक के खुलते ही पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे. उन्होंने मैनेजर सहित कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की और 16 लाख रुपए लूट (16 lakhs loot in SBI Bank Gaya) कर चलते बने.

ये भी पढ़ें-दरभंगा में पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूटकांड का खुलासा, लूट के पैसे के साथ 6 गिरफ्तार

हथियारबंद अपराधियों ने लूटे 16 लाख : एसबीआई बैंक मैनेजर जयंत कुमार ने बताया कि वे लोग बैंक खोलकर अंदर आए और अपने-अपने कामों में लग गये. इसी दौरान पांच की संख्या में अपराधी बैंक में घुस गए और सभी बैंककर्मी के साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने बैंक कर्मी ओर कुछ ग्राहकों को बंधक बना लिया और बैंक में रखे 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.

"जैसे ही बैंक खोलकर हमलोगों ने अपना काम शुरू किया, उसी समय पांच की संख्या में अपराधी बैंक में घुस आए और हम लोग से मारपीट करने लगे. वे लोग बार-बार बोल्ट खोलने का दबाव बना रहे थे. जिस पर हमलोगों ने बताया कि बोल्ट का चाबी दूसरे स्टॉफ के पास है, जो अभी तक नहीं आया है. इसके बाद उन लोगों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों और कुछ ग्राहकों को बंधक बना लिया और बैंक से 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए." - जयंत कुमार, मैनेजर, एसबीआई बैंक, गुरारू

ये भी पढ़ें: रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लगाई आग, 2 वाहन भी फूंके

अपराधियों की तलाश में छापेमारी : वारदात के बाद लूट की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गुरारू थाने की पुलिस कई जगहों पर छापेमरी भी कर रही है. इधर, अचानक हुई इस वारदात के बाद बैंक कर्मियों में दहशत का माहौल है.

''लुटेरों द्वारा 16 लाख रुपए लूटने की बात कही जा रही है. घटना की सूचना के मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन की जा रही है. इस दौरान लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. लुटेरों की संख्या पांच बताई जा रही है.'' - हरप्रीत कौर, पुलिस अधीक्षक, गया

ये भी पढ़ें-'बंधन बैंक लूट कांड का जल्द होगा खुलासा, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग'- बक्सर SP

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :May 19, 2022, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.