ETV Bharat / state

खगड़िया: गांजा और पिस्टल के साथ अंतरराज्यीय गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 11:02 PM IST

खगड़िया में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही करीब एक किलो गांजा और अन्य सामान जब्त किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Two Hemp smugglers arrested in Khagaria
Two Hemp smugglers arrested in Khagaria

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले की मड़ैया थाना पुलिस (Madaiya Thana Police) ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने त्रिपुरा के एक गांजा तस्कर को गांजा और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. छापेमारी की सूचना मिलने पर गिरोह से जुड़े लोग गांजा की खेप लेकर वहां से फरार हो गए. हालांकि परबत्ता प्रखंड के मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसा गांव से दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार (Two Hemp smugglers Arrested) करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें - पटना: 6 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, गोगरी एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली कि बैसा गांव में कुछ गांजा तस्कर जिच्छू यादव उर्फ जितेन्द्र यादव के घर पर इकट्ठे हुए है. इस सूचना के बाद ही परबत्ता और मड़ैया की पुलिस को संयुक्त रूप से छापेमारी का टास्क सौंपा गया. दोनों थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने करीब एक किलो गांजा, एक देसी कट्टा, दो सेलफोन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान मौके से कई मुख्य तस्कर फरार होने में सफल रहे.

गिरफ्तार तस्करों एक की पहचान अमृत देव वर्मा (पिता जोधामनी देव वर्मा) गांव दानीरामपुर थाना सोनामोरा राज्य त्रिपुरा और दूसरे की पहचान रोशन कुमार पिता प्रकाश यादव गांव तोफिर दियारा जिला मुंगेर की रूप में की गई है. थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने बताया गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

जानकारी के मुताबिक जिच्छू यादव की तस्करी का तार त्रिपुरा से जुड़ा था. जिसका खुलासा त्रिपुरा के एक तस्कर की गिरफ्तारी से हो गया. हालांकि मामले में एक अन्य पहलू भी सामने आ रहा है. जिसके मुताबिक तस्कर अमृत देव अपने बकाए पैसे की मांग करने जिच्छू यादव के यहां पहुंचा था, लेकिन जीच्छु यादव ने गिरफ्तार रोशन कुमार की मदद से उसे बंधक बना लिया और उसे छोड़ने के एवज में उसी से रुपए की मांग करने लगा.

इस बात की चर्चा आसपास होने लगी और इसकी भनक पुलिस के अधिकारी को लग गई. जिसके बाद संयुक्त रूप से पुलिस की टीम गठित कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, पुलिस अमृत देव को बंधक बनाए जाने की घटना से इंकार कर रही है. मामला जो हो लेकिन मड़ैया थाना से मात्र कुछ दुरी पर अवस्थित बैसा गांव में शराब और गांजा तस्करी का अवैध कारोबार जोर शोर से फल फूल रहा है.

यह भी पढ़ें - भारत-नेपाल सीमा पर 125 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.