ETV Bharat / state

गोपालगंज में सोना लूटकर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोचा, फिर जमकर की पिटाई

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 1:54 PM IST

स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटकर (Robbery From Gold Businessman) भाग रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर लिया और जमकर पिटाई की. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी पहले भी लूट की कई घटना को अंजाम देने के बाद हाल ही में जेल से छुटे थे. पढ़ें पूरी खबर.....

गोपालगंज में लुटेरों की पिटाई
गोपालगंज में लुटेरों की पिटाई

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में लूट की घटना को अंजाम देना लुटेरों के लिए भारी पड़ गया. मांझा थाना क्षेत्र (Manjha Police Station) के प्रतापपुर गांव के पास सोना लूटकर (Villagers Beat Up Robbers In Gopalganj) भाग रहे 3 बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार मामले की जांच में जुटे हैं.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ'

घटना की जानाकरी देते हुए सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि तीन लुटेरे हाल ही में जेल से छूटकर आए हुए थे. ये लोग स्वर्ण व्यवसायियों को ही अपना निशाना बनाते हैं. एक बार फिर ये बदमाश किसी स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटकर भाग रहा थे, तभी प्रतापपुर गांव में ग्रामीणों ने इनको पकड़ लिया, उसके बाद सभी की जमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बदमाशों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिवान में राशन डीलर की दबंगई का वीडियो वायरल

वहीं, सदर अस्पताल में भर्ती तीनों बदमाशों का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. बताया जाता है कि तीनों लुटेरे अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. जिसमें मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सुरवानिया गांव निवासी साहेब हुसैन का पुत्र पप्पू मियां, सिधवलिया के बलरा सरेया गांव निवासी स्वर्गीय नबी मियां का पुत्र नूर हसन मियां और छपरा के सरेया तरैया गांव निवासी भगवान सिंह का पुत्र गुड्डू सिंह शामिल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.