ETV Bharat / state

मंत्री ने की घोषणा- दरभंगा में 77 एकड़ जमीन पर DMCH और 150 एकड़ जमीन पर बनेगा AIIMS

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:18 AM IST

जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने कहा है कि 77 एकड़ जमीन पर डीएमसीएच और 150 एकड़ जमीन पर एम्स का बनेगा. दरभंगा में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एम्स और डीएमसीएच होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. पढ़िये पूरी खबर..

मंत्री संजय झा
डीएमसीएच बचाओ एम्स बनाओ सहयोग समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन

दरभंगा: बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि दरभंगा में 77 एकड़ जमीन पर डीएमसीएच और 150 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण (AIIMS Be Built On 150 Acres Of Land) होगा. ये बातें मंत्री ने आईएमए और डीएम सी एलुमिनाई एसोसिएशन की ओर से डीएमसीएच बचाओ, एम्स बनाओ सहयोग समिति के द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कही.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने दरभंगा एम्स की जमीन का किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- '150 एकड़ जमीन पर बनेगा AIIMS'

जल संसाधन मंत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दरभंगा आए हुए थे. मंत्री ने कहा कि जब बिहार में दूसरा एम्स बनने की बात हो रही थी. उसी वक्त देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तय किया कि बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा. जिसके बाद उसकी सारी प्रक्रिया हुई.

'आईएमए की चिंता थी कि डीएमसीएच के पास 27 एकड़ जमीन ही बची है. ऐसे में डीएमसीएच का इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे रह पाएगा. इन लोगों की चिंता भी वाजिब थी, क्योंकि इतने कम जमीन में तो डीएमसीएच अनुमंडल अस्पताल जैसा छोटा अस्पताल हो जाएगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद डीएमसीएच को जरूरत के हिसाब से जमीन मिल गई है. चिंता की जरूरत नहीं है.'-संजय झा, जल संसाधन मंत्री

मंत्री ने कहा कि एम्स निर्माण के साथ यहां पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भी रहे. इस पर गहन मंथन किया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डीएमसीएच की जमीन का हवाई सर्वेक्षण किया और घोषणा किया कि डीएमसीएच को व्यवस्थित अस्पताल बनाए रखने के लिए 27 एकड़ जमीन के अलावा 50 एकड़ जमीन अतिरिक्त दिया जाएगा और एम्स का निर्माण 150 एकड़ में होगा. जिससे यहां पर एम्स के साथ ही लोगों को डीएमसीएच का भी लाभ मिले.

ये भी पढ़ें-कोसी मेची परियोजना राशि के कारण नहीं शुरू हो रहा निर्माण : जल संसाधन मंत्री

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.