CM नीतीश ने दरभंगा एम्स की जमीन का किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- '150 एकड़ जमीन पर बनेगा AIIMS'

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:56 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एम्स निर्माण स्थल का किया हवाई सर्वेक्षण

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसके बाद उन्होंने दरभंगा एम्स निर्माण के प्रस्तावित भूमि का ( CM Nitish Inspection Darbhanga AIIMS Land ) हवाई सर्वेक्षण और जमीन का मुआयना किया. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय मिथिलांचल दौरे पर हैं. पटना से हेलीकॉप्टर से सबसे पहले सीएम कुशेश्वरस्थान (CM Nitish Visits To Kusheshwar Asthan) पहुंचे, जहां जलवायु अनुकूल खेती को लेकर कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिसके बाद नीतीश कुमार ने प्रस्तावित दरभंगा एम्स की जमीन का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey of Darbhanga AIIMS Land ) किया.

ये भी पढ़ें : 'हम जहां जाते थे वहां लोग कहता था यहीं बना दीजिए AIIMS, हमने कहा यहां काहे...दरभंगा में बनेगा'

हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम पहुंचे. जहां उन्होंने एम्स तथा अवशेष भूमि पर डीएमसीएच के पुनर्गठन के मास्टर प्लान पर समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शेष जमीन पर बनने वाले डीएमसीएच के नए भवन के लिए निर्धारित जमीन का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब एम्स के लिए 200 के बजाए 150 एकड़ जमीन ही ली जाएगी. शेष जमीन पर डीएमसीएच का नया परिसर बनेगा.

देखें वीडियो

'अब एम्स के लिए डीएमसीएच से 200 के बजाए 150 एकड़ जमीन ही ली जाएगी. शेष 77 एकड़ जमीन पर डीएमसीएच का नया भवन और परिसर बनेगा. दोनों अस्पतालों का निर्माण एक ही साथ शुरू होगा. अस्पताल परिसर में जो गड्ढा और नीचे जमीन है उसे भरवा कर उपयोग के लायक बनाया जाएगा. मिथिलांचल से मेरा बहुत पुराना नाता है. इसके विकास के लिए उन्होंने काफी काम किया है. कई नई योजनाएं शुरू कर रहे हैं.' :- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

वहीं, बैठक के बाद दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के साथ हम लोगों की विस्तृत बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स निर्माण के लिए जो 200 एकड़ की जमीन मांगी गई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब 150 एकड़ जमीन पर बनेगी तथा 50 एकड़ डीएमसीएच के पुनर्गठन के लिए रहेगा ताकि डीएमसीएच का भी अस्तित्व बचा रहे.


मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे में जल संसाधन मंत्री संजय झा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर और नगर विधायक संजय सरावगी समेत एनडीए के कई नेता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि दरभंगा एम्स के लिए केंद्र सरकार ने राशि दे दी है और बिहार सरकार ने डीएमसीएच की जमीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को हस्तांतरित कर दिया है. मुख्यमंत्री के आज के दौरे के बाद एम्स और डीएमसीएच के नए भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. अब जल्द ही एम्स के शिलान्यास होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में जीत के लिए नीतीश ने जनता को कहा- थैंक यू, दे रहे योजनाओं की सौगात

बता दें कि गुरुवार को दरभंगा में सीएम ने कईन योजनाओं का शुभारंभ किया है. वहीं शुक्रवार को मधुबनी जिले में भी कई योजनाओं का कार्यारंभ करेंगे. सीएम ने चुनावी सभाओं में जनता से वादा किया था कि जीत के बाद उनसे मिलने आएंगे. इस कारण मुख्यमंत्री गुरुवार को सबसे पहले कुशेश्वस्थान पहुंचे. वहां लोक संवाद का आयोजन में सीएम शामिल हुए. मुख्यमंत्री मधुबनी में रात्रि विश्राम करेंगे और 17 दिसंबर को जयनगर में जल संसाधन विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. उसके बाद सीएम पटना लौट जाएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.