ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री का केंद्र बन रहा है बक्सर, 5 पिस्टल के साथ UP से युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 8:53 AM IST

बक्सर अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री का केंद्र (Crime in Buxar) बन रहा है. जिले के धनसोई में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर से बक्सर के एक युवक को पांच पिस्टल के साथ गिरफ्तार (Buxar youth arrested with pistol from UP) किया गया है. उसका नाम मांझील यादव बताया जाता है. वह बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा का निवासी है.

gun factory busted in Buxar
gun factory busted in Buxar

बक्सर: पुलिस ने बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरिया में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Mini gun factory busted in Buxar) किया है. वहीं, दूसरी तरफ बक्सर के एक युवक को उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर में आतंकवाद निरोधी दस्ते ने हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार (Buxar Youth arrested from UP with arms) किया है. उसके पास से पांच पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इन सारी घटनाओं को देखते आशंका जतायी जा रही है कि बक्सर अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री का केंद्र बन रहा है.

बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में पूरा परिवार ही लगा हुआ था. इसमें महिला, उसका पति और देवर भी शामिल था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला और और दिव्यांग भाई को हिरासत में ले लिया. पुलिस उसके पति की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई. बक्सर चूंकि बिहार और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है. इसलिए यहां से ले जाकर अवैध हथियार और कारतूस यूपी में बेचे जा रहें हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Buxar: सालों से चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, संचालन में लगा था पूरा परिवार

बक्सर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने बताया कि बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा निवासी मांझील यादव को उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर में पांच पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहां से पुष्टि के लिए बक्सर नगर थानाध्यक्ष के पास कॉल आयी थी. मांझील कुछ दिनों पूर्व ही जेल से छूट कर आया था. बक्सर पुलिस ने उसे शराब के मामले गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा निवासी असलहा तस्कर अवैध पिस्टल व मैगजीन लेकर दिलदार नगर में बेचने के लिए किसी ट्रेन से पहुंच रहा है.

सूचना मिलने के बाद स्टेशन के आसपास निगरानी रखी गयी. इसी बीच टीम ने स्टेशन रोड के विद्युत उपकेंद्र के समीप उसे पैदल जाते हुए धर-दबोचा. उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर पांच पिस्टल एवं 10 मैगजीन जब्त किया गया. बता दें कि धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरिया गांव से बीती रात मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने मौके से एक महिला मालती देवी को हिरासत में लिया. जिससे पूछताछ में पता चला कि मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में उसके पति दिनेश शर्मा और उसके दिव्यांग देवर मिथिलेश शर्मा भी शामिल है. जो कि पुलिस को देखकर फरार हो गए. जिसके बाद एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ गोरखराम खुद धनसोई थाने पहुंचे और छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की. रात को मिथिलेश शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि बक्सर में हथियार बनाने का धंधा काफी पुराना है. करीब 8 साल पहले भी इन्हीं के घर से हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया था, जिसमें दिनेश शर्मा, उनके भाई भरत शर्मा और पिता सिपाही शर्मा को गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया था. जेल से रिहा होने के बाद दिनेश शर्मा जहां फिर उसी कार्य में जुट गए. वहीं, उनके भाई भरत शर्मा और पिता सिपाही शर्मा की मृत्यु हो गई है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदनः 5 तस्कर गिरफ्तार, हथियार और औजार बरामद

बाद में इस कार्य में पति-पत्नी और दिनेश के एक अन्य भाई शामिल हो गए, जिसके पास से एक अर्ध निर्मित देसी तमंचा, एक दर्जन से अधिक खोखे, ड्रिल मशीन, कटर, हथौड़ा, रेती, भाटी मशीन, रोल कटर, तार, छेनी और कट्टा बनाने के अन्य उपकरण समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक जो भी सामान बरामद हुए उनकी मदद से कई दर्जन हथियार बनाए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि हथियार बनाने की सारी सामग्री को जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था, जिसे जमीन खोदकर निकाला गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.