ETV Bharat / state

Buxar: सालों से चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, संचालन में लगा था पूरा परिवार

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 3:59 PM IST

बक्सर में पुलिस ने सालों से चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश (Mini Gun Factory Exposed in Buxar) किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से अर्ध निर्मित देसी तमंचा, एक दर्जन से अधिक खोखे, ड्रिल मशीन, कटर, हथौड़ा समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर क्राइम न्यूज
बक्सर क्राइम न्यूज

बक्सर: बिहार के बक्सर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री (Illegal Mini Gun Factory In Buxar) के खिलाफ बक्सर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरिया गांव से बीती रात मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में पूरा परिवार ही लगा हुआ था, जिसमें महिला, उसका पति और देवर भी शामिल था. छापेमारी के दौरान जहां पुलिस ने महिला और और दिव्यांग भाई को हिरासत में ले लिया, वहीं उसके पति की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई.

ये भी पढ़ें- सुपौल: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हथियार के साथ संचालक गिरफ्तार


गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने मौके से एक महिला मालती देवी को हिरासत में लिया. जिससे पूछताछ में पता चला कि मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में उसके पति दिनेश शर्मा और उसके दिव्यांग देवर मिथिलेश शर्मा भी शामिल है. जो कि पुलिस को देखकर फरार हो गए. जिसके बाद एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ गोरखराम खुद धनसोई थाने पहुंचे और छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की. रात को मिथिलेश शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया.



बताया जा रहा है कि बक्सर में हथियार बनाने का धंधा (Arms Making Business in Buxar) काफी पुराना है. करीब 8 साल पहले भी इन्हीं के घर से हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया था, जिसमें दिनेश शर्मा, उनके भाई भरत शर्मा और पिता सिपाही शर्मा को गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया था. जेल से रिहा होने के बाद दिनेश शर्मा जहां फिर उसी कार्य में जुट गए. वहीं, उनके भाई भरत शर्मा और पिता सिपाही शर्मा की मृत्यु हो गई है.

बाद में इस कार्य में पति-पत्नी और दिनेश के एक अन्य भाई शामिल हो गए, जिसके पास से एक अर्ध निर्मित देसी तमंचा, एक दर्जन से अधिक खोखे, ड्रिल मशीन, कटर, हथौड़ा, रेती, भाटी मशीन, रोल कटर, तार, छेनी और कट्टा बनाने के अन्य उपकरण समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक जो भी सामान बरामद हुए उनकी मदद से कई दर्जन हथियार बनाए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि हथियार बनाने की सारी सामग्री को जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था, जिसे जमीन खोदकर निकाला गया.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बाप-बेटे हथियार समेत गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.