ETV Bharat / state

मांझी के बयान पर बवाल: कांग्रेस ने की माफी की मांग, BJP ने मेंटल हॉस्पीटल भेजने की दी सलाह

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:05 AM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर बक्सर में उबाल है. नेता से लेकर ब्राह्मण समाज (Brahmin Society) के लोग, सभी इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं मांझी अपने बयान को लेकर कई बार विरोध झेल चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मांझी के बयान पर बवाल
मांझी के बयान पर बवाल

बक्सर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) के ब्राह्मणों पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पूर्व सीएम के खिलाफ कहीं एफआईआर तो कहीं जीभ काटकर लाने पर 11 लाख के इनाम का ऐलान हो रहा है. वहीं कहीं सड़क पर पुतला जलाकर विरोध में नारेबाजी हो रही है. बक्सर में भी मांझी के बयान (Manjhi on Brahmin) को लेकर लोगों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें:मांझी ने अब ब्राह्मणवाद के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'उस दिन जुबान फिसल गई थी'

भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संतोष रंजन राय ने मांझी के बयान को लेकर उन्हें मानसिक आरोग्यशाला भेजने की सीएम से अपील की है और कहा कि इसमें कहीं न कहीं कोई साजिश है. उन्होंने कहा कि मांझी का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने कहा कि पूर्व सीएम का आगामी बजट सत्र में बहिष्कार किया जाएगा. उनको तत्काल ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए.

देखें वीडियो

वहीं, जदयू मांझी के इस बयान पर संतुलन बनाते हुए दिख रही है. जदयू के प्रवक्ता अशोक यादव (JDU spokesperson Ashok Yadav) ने कहा कि इस तरह का बयान बिल्कुल शोभनीय नहीं हो सकता. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक गरिमामय पद पर रह चुके हैं. इसीलिए उनको और इस तरह के बयानों से बचना चाहिए. अशोक यादव ने आगे कहा कि बीजेपी के लोगों को भी अनर्गल बयानों से दूर रहनी चाहिए.

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बीते दिनों ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद से प्रदेश भर में उनका विरोध किया जा रहा है. हालांकि मांझी ने अपने इस बयान को लेकर कई बार सफाई भी दी है, लेकिन इसके बाद भी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें:जीतन राम मांझी को आखिर हुआ है क्या? पहले ब्राह्मणों से मांगी माफी, फिर बोले- हजार बार कहूंगा '@$#&#..'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.