ETV Bharat / state

आरा में मृत आकाश के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- 'अपराधियों को देखते ही गोली मारे सरकार'

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 9:38 PM IST

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

भोजपुर में लगातार हो रही हत्याओं के खिलाफ पूर्व सांसद पप्पू यादव (Murder In Bhojpur) ने बिहार के आपराधिक छवि की नेताओं पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपराधियों को शूट एट साइट की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज में बीते शनिवार को अपराधियों ने पिता-पुत्र पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें पुत्र आकाश पटेल की मौके पर ही मौत (Bhojpur Akash Patel Murder Case) हो गयी थी. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक आकाश जेडीयू नेता का भतीजा है. सोमवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जेडीयू नेता के भतीजे और मृत प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों से मुलाकात की और दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए पीड़ित के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ जाप सुप्रीमो (Former MP Pappu Yadav Statement On Murder In Bhojpur) ने महागठबंधन में शामिल जदयू राजद के नेताओं के साथ लोजपा और बीजेपी नेताओं पर भी जमकर बरसे.

ये भी पढ़ें-JDU नेता के भतीजे की हत्या के बाद खुद जांच करने पहुंचे DIG क्षत्रनिल सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

"पुलिस माफियाओं और हत्यारों को सूट एट साइट करें. सूबे में खुलेआम शराब बिक रही है. शराब पीते पकड़ाने पर पुलिस उन लोगों से वसूली कर रही है तो ये फाइनल है कि यहां शराब खुलेआम बिक रही है. अपराधियों के हाथों मारे गये पीड़ित के परिजनों को सरकार आर्थिक मुआवजा के साथ-साथ परिवार को नौकरी दे. सरकार और सिस्टम से जल्द अपराध पर नकेल कसे".- पप्पू यादव, जाप सुप्रमो


नेताओं को झाड़ू पोछा मारकर भगायें, तभी समाज सुरक्षित होगाः पप्पू यादव ने आरा-बक्सर एमएलसी राधा चरण शाह को गांजा और बालू माफिया बताते हुए कहा कि राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव जैसे बालात्कारी, सुनील पांडेय हुलास पांडे जैसे फोटो सेवन रखने वाले इन्हीं लोगों के सह पर यहां आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पप्पू यादव ने फिर से नेताओं को नाग की संज्ञा देते हुए कहा कि सबसे पहले इन नेताओं को झाड़ू पोछा मारकर यहां से भगाएं तभी आपका सामाज सुरक्षित हो सकता है.

केंद्र सरकार पर निशाना साधाः पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari ) के द्वारा सड़क शिलान्यास और लोकार्पण किए जाने पर पूछे गये सवाल पर तंज कसते हुए कहा कहीं फोरलेन नहीं बना है. यह सब पॉलिटिकल धंधा है. नौकरी तो मिल नहीं रहा है और लोग जबरदस्ती लव लेटर बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ें-आरा में पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलियों से भूना, बेटे की मौके पर ही मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.