ETV Bharat / city

TOP 10 NEWS @9PM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:09 PM IST

जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में तेजस्वी (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के अटक अटक कर भाषण देने का मामला अभी भी गरम है. इस बार तेजस्वी की हकलाहट पर नीतीश के करीबी पूर्व विधायक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल परिवारवाद की सरकार है, राबड़ी देवी भी मुख्यमंत्री थीं जो पढ़ने लिखने में कमजोर थीं. वह भी भूल जाती थीं. तेजस्वी यादव भी उन्हीं परिवार से आते हैं.

1. 'सर तन से जुदा' की भाषा बोलने वालों से RSS की तुलना गलत- 'SSP को बर्खास्त करें नीतीश'
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon ) द्वारा पीएफआई से आरएसएस की तुलना करने पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया. बीजेपी ने उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की है तो वहीं एनडीए की सहयोगी पार्टी HAM ने सवाल खड़े करते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का बचाव किया है.

2. 'राबड़ी देवी भी पढ़ने-लिखने में कमजोर थीं.. भूल जाती थीं.. तेजस्वी भूल गए तो क्या हुआ..'
बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में तेजस्वी (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के अटक अटक कर भाषण देने का मामला अभी भी गरम है. इस बार तेजस्वी की हकलाहट पर नीतीश के करीबी पूर्व विधायक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल परिवारवाद की सरकार है, राबड़ी देवी भी मुख्यमंत्री थीं जो पढ़ने लिखने में कमजोर थीं. वह भी भूल जाती थीं. तेजस्वी यादव भी उन्हीं परिवार से आते हैं.

3. एक पैर पर खड़े होकर रमेश कर रहे तपस्या, बोले- 'जब तक लालू ठीक नहीं हो जाते ऐसे ही रहूंगा'
राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए सभी दुआ कर रहे हैं. राजद कार्यकर्ता भी मंदिरों से लेकर मस्जिदों तक में प्रार्थना दुआ कर रहे हैं. इसी बीच भागलपुर से एक तस्वीर सामने आई है जो चर्चा का विषय बन गई है. जानें पूरा मामला..

4. बाहुबली विधायक अनंत सिंह एक और मामले में दोषी करार
छोटे सरकार विधायक अनंत सिंह (MLA Anant Singh) की मुश्किलें बढ़ गई है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने एक आपराधिक मामले में उनको दोषी करार दिया है. विनय उर्फ पुटुस यादव हत्या मामले में पटना की एमपीएमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

5. हो जाइये सावधान! फूड चेन में आ चुका है माइक्रोप्लास्टिक, सेहत के लिए बजी खतरे की घंटी
माइक्रोप्लास्टिक का खतरा (Dangers Of Microplastics ) ऐसा है जिसका अंदाजा हम और आप नहीं लगा सकते. यह 400 सालों तक धरती से नष्ट नहीं होता. सबसे बड़ी चिंता की बात है कि मछली और सब्जियों के जरिए यह मनुष्य के ब्लड तक में यह पहुंच चुका है. ये बातें बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार घोष ने कही है.

6. तेजस्वी के निशाने पर नीतीश नहीं BJP.. क्या JDU और RJD में पक गयी खिचड़ी..?
बिहार में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी और सत्ताधारी दल जदयू के बीच पिछले ढाई महीनों में कई मुद्दों पर नजदीकियां (Closeness Between RJD And JDU) बढ़ी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा अटैक नहीं कर रहे हैं. उनके निशाने पर बीजेपी और केंद्र सरकार है. जदयू के शीर्ष नेता भी तेजस्वी और लालू परिवार पर बोलने से बच रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

7. IB के इनपुट पर पटना से पकड़े गए दोनों संदिग्ध, रची थी PM मोदी के बिहार दौरे पर बड़ी साजिश
पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार दो संदिग्ध अतहर परवेज और जलालुद्दीन से संबंधित नए खुलासे सामने आए हैं. दोनों की गिरफ्तारी आईबी के निर्देश (IB alert in Patna) पर हुई है. खुफिया जानकारी के मुताबिक दोनों देश विरोधी साजिश रच रहे थे. पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कुछ बड़े घटनाक्रम को अंजाम देने की फिराक में थे. इसके लिए इनके खातों में अकूत रकम ट्रांसफर की गई थी. पटना टेरर मॉड्यूल के अब तक तीन कट्टरपंथी गिरफ्तार हो चुके हैं.

8. 'PFI में RSS की तरह ट्रेनिंग दी जाती है..' ये क्या बोल गए पटना SSP
फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल को बताते-बताते पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने कट्टरपंथियों की तुलना आरएसएस से कर दी. उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिस तरीके से आरएसएस लाठी चलाने की फिजिकल ट्रेनिंग देती है ठीक वैसे ही ये भी अपने काम को अंजाम दे रहे थे. पढ़ें पूरी खबर

9. मुजफ्फरपुर : नाबालिग छात्रा से टीचर और डॉक्टर ने महीनों किया गैंगरेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
नाबालिग छात्रा के साथ दो कोचिंग टीचर और एक झोलाछाप डॉक्टर कई महीनों तक रेप करते रहे. लड़की परेशान होकर पढ़ाई बीच में ही छोड़कर अपने रिश्तेदार के घर चली गई. इसी बीच छात्रा के गर्भवती होने के बाद मामले का खुलासा हुआ. मामला बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Crime News) का है.

10. CO पर संगीन आरोप लगाकर बयान से पलटा, कहा- 'मुझे बरगलाया गया, मैं माफी मांगने को तैयार'
रंगरा प्रखंड के अंचलाधिकारी आशीष कुमार के विरुद्ध दिए गए आवेदन में अवैध संबंध बनाने के लिए अपने पत्नी को गायब करने के मामले में आवेदक ने बयान बदला है. उन्होंने कहा कि मुझे धोखे में रखकर आवेदन लिखा गया. आवेदक ने कहा कि मदरोनी गांव के मुखिया जी ने उन्हें झांसा देकर गलतफहमी में उनसे आवेदन पर अंगूठा लगवा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.