ETV Bharat / city

'बांग्लादेशी घुसपैठिए' पर बिहार में सियासत, BJP- ओवैसी- RJD के बीच घमासान

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 8:59 PM IST

बांग्लादेशी घुसपैठिए
फाइल फोटो

बिहार में 'बांग्लादेशी घुसपैठिए' का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. भाजपा और राजद के बीच इस मुद्दे पर ठन गई है. राजद ने ओवैसी को भाजपा का पूरक कह दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः बिहार के सीमांचल इलाके में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए (Bangladeshi illegal migrant) को लेकर सियासत तेज हो गई है. हाल ही में किशनगंज (Kishanganj) जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों से अवैध प्रवासियों की पहचान करने में मदद करने की अपील की गई थी, जिसके बाद ओवैसी ने इसे चोर दरवाजे से एनआरसी (NRC) लागू करने को लेकर कदम बताया था. इसपर राजनीति गरम हो गई है.

इसे भी पढे़ं- 'बांग्लादेशी घुसपैठिये' पर गरमाई सियासत, ओवैसी बोले- बिहार में चोर दरवाजे से NRC लागू कर रही है सरकार

ओवैसी के इस आरोप को आड़े हाथों लेते हुए राजद ने निशाना साधा है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ओवैसी और भाजपा एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों ही धार्मिक ध्रुवीकरण को लेकर बयानबाजी करते हैं. वहीं, भाजपा ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए इसे महज ओवैसी की राजनीति बताई है.

देखें वीडियो

"ओवैसी और बीजेपी एक दूसरे के राजनीतिक पूरक हैं. धार्मिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश करते रहे हैं. जब 10,00,000 बांग्लादेशी वीजा लेकर आए थे और उनके वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बाद उन्हें खोजा जाना चाहिए था. इसपर धार्मिक एजेंडा तय नहीं होना चाहिए. जो भी घुसपैठिए हैं, उनकी खोज होनी चाहिए. लेकिन केंद्र और बिहार सरकार तो घुसपैठिए की संरक्षक है. इसलिए इनसे उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए." एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

इसे भी पढ़ें- 'घुसपैठियों की जानकारी प्रशासन को दें..' किशनगंज DM की लोगों से अपील

"बांग्लादेशी घुसपैठिए का मुद्दा लंबे समये से चला आ रहा है. काफी संख्या में लोग घुस आए हैं. सरकार की इसपर नजर है. जो भी घुसपैठिए हैं, उन्हें चिन्हित कर बाहर किया जाएगा. एनआरसी करीब करीब देश में लागू है. अगर यहां भी यह लागू हो जाता है तो इससे कोई आपत्ति नहीं है. ओवैसी सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे हैं."- विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

हालांकि, जदयू ने इस मुद्दे पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है. लेकिन यहां बताना जरुरी है कि नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर पहले ही साफ कर दिया था कि इसे बिहार में किसी भी कीमत पर लागू नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-BJP नेता ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया 'वायरस', कहा- मोदी राज में ऐसों के लिए वैक्सीन तैयार

बता दें कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर कहा था कि ''बिहार सरकार चोर-दरवाजे से बिहार में एनआरसी (NRC) लागू कर रही है. अधिकारी आम लोगों से कह रहे हैं कि वो आसपास रहने वाले विदेशी नागरिक और अवैध प्रवासियों की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें.'' ओवैसी के इसी ट्वीट के बाद बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठिए पर सियासत तेज हो गई है.

दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद किशनगंज जिला पदाधिकारी ने अवैध प्रवासियों की पहचान कर पुलिस को इसकी सूचना दिए जाने की अपील बीते दिनों लोगों से की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.