ETV Bharat / city

बुलेट पर भारी बैलेट, धनरूआ गोलीकांड के बाद भी बंपर हुई वोटिंग

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 8:46 PM IST

बुलेट पर भारी बैलेट
बुलेट पर भारी बैलेट

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के लिए धनरूआ प्रखंड में 1,49,606 मतदाताओं के लिए 281 मतदान केंद्र बनाए गए थे.31 नक्सल बूथ बनाए गए थे. शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. धनरूआ में 64.18% मतदान हुआ है.

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण का चुनाव (Fifth Phase Election of Panchayat Election) धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block in Patna) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. 64.18% मतदान हुआ है. महिला मतदाताओं (Women Voters) की संख्या काफी अधिक देखी गई. पुरुषों के मुकाबले में महिला मतदान प्रतिशत 64.5% हुआ है. पुरूष मतदाताओं (Male Voters) की मतदान प्रतिशत 60.5% है.

ये भी पढ़ें- लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के लिए धनरूआ प्रखंड में 1,49,606 मतदाताओं के लिए 281 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
31 नक्सल बूथ बनाए गए थे. शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. धनरूआ में 64.18% मतदान हुआ है. महिला मतदाताओं ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और महिला वोटरो में काफी उत्साह देखा गया है. बायोमेट्रिक कार्य मतदान केंद्रों की संख्या 188 थी जहां ऑनलाइन 70 और ओपन 118 वोट रहा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भारत-पाक T20 क्रिकेट मैच के लिए सैलून वाले का जुनून, भारत जीता तो 1 दिन फ्री में बनाएंगे बाल-दाढ़ी

धनरूआ प्रखंड में पिछले साल की तुलना में मतदान में इसबार 5% का इजाफा हुआ है. थर्ड जेंडर का मतदान नहीं हुआ है. पूरे दिन व प्रखंड में 3 थर्ड जेंडर थे. दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे जहां पर काफी संख्या में महिलाओं ने वोट किया. बता दें कि बीते दो दिन पहले धनरूआ के मोरियावां गांव मे हुई पुलिस पब्लिक हिंसक झड़प में एक युवक की मौत के बाद गांव मे सन्नाटा पसर गया था. ऐसे में अनुमान था की वोटर घर से कम निकलेंगे लेकिन इसके इतर हर मतदान केंद्रों पर वोटरों का हुजूम देखने को मिला.

दरअसल, मोरियावां में 2 दिन पहले पुलिस पब्लिक में घंटों हिंसक झड़प हुई थी जिसमें चार युवकों की गोली लगी थी जिसमें एक रोहित कुमार की मौत हो गई. लगातार गांव में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. दहशत का भी माहौल रहा लेकिन आज वोटिंग के दिन वोटरों में गजब का उत्साह देखते बना. हर किसी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हर वोटर अपने दुगनी ताकत से वोट का प्रयोग करते दिखे.

ये भी पढ़ें- Panchayat Election: 5वें चरण का मतदान खत्म, 4 बजे तक 52 फीसदी मतदान

महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. महिलाएं लंबी लाइन लगाकर वोट देती नजरआईं. वहीं, वृद्ध मतदाता, युवा मतदाता भी मत का प्रयोग करने में आगे रहे. जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने गांव में शांति की अपील की और वोटरों से वोट डालने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें- पटना: पंचायत चुनाव में दिखा वोटरों का जज्बा, नदी पार कर किया मतदान

ये भी पढ़ें- लखीसराय में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.