पटना: पंचायत चुनाव में दिखा वोटरों का जज्बा, नदी पार कर किया मतदान

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 5:48 PM IST

bihar panchayat election

पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए रविवार को मतदान हुआ. इस दौरान लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह दिखा. पटना जिले के धनरुआ प्रखंड के धमौल गांव के लोगों ने नदी पार कर वोट डाला. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पांचवें चरण के लिए रविवार को मतदान हुआ. गांव की सरकार बनाने के प्रति लोगों का उत्साह दिखा. तमाम परेशानियों के बाद भी लोग मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पटना जिले के धनरुआ प्रखंड (Dhanarua Block) के धमौल गांव में भी ऐसा ही नजारा दिखा.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः सहरसा में एक प्रत्याशी ने दूसरे को मारी गोली, हालत गंभीर

धनरुआ प्रखंड में पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ. इस दौरान कुछ जगह ईवीएम में खराबी आने की सूचना मिली. हालांकि वोटरों का गजब का उत्साह देखने को मिला. महिलाओं और पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्र के बाहर नजर आईं. धनरुआ के सबसे अंतिम छोर पर बसे धमौल गांव के लोगों को मतदान के लिए नदी पार करना पड़ा.

देखें वीडियो

जिला प्रशासन द्वारा दो सरकारी नाव की व्यवस्था की गई थी. लोग नाव पर सवार होकर नदी के पार पहुंचे और वोट डाला. इसके बाद नाव से अपने घर लौट गए. बता दें कि ईटीवी भारत ने चुनाव से पहले खबर चलाई थी कि नदी के उस पार रहने वाले लोग कैसे वोट डाल पाएंगे. इसका असर दिखा. स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन ने 2 नाव और एसडीआरएफ की टीम की व्यवस्था की.

धमौल गांव में कररूआ नदी के उसपार 2 बूथों पर जाने के लिए जिला प्रशासन ने नाव की व्यवस्था की थी. इसके चलते लोग निर्भीक होकर नाव के सहारे नदी पार गए और वोट डाला. नदी के पार जा रहे वोटरों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. लोगों ने कहा कि विकास करने वाले प्रत्याशियों को वे लोग चुन रहे हैं. ऐसे प्रत्याशी को समर्थन देना है जो क्षेत्र की जनता के हित में काम करे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: मतदान की अनूठी तस्वीर.. बीमार मां को पीठ पर लादकर बेटे ने दिलाया वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.