ETV Bharat / state

Panchayat Election: 5वें चरण का मतदान खत्म, 4 बजे तक 52 फीसदी मतदान

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 6:01 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 5:16 PM IST

24 अक्टूबर को बिहार के 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान
24 अक्टूबर को बिहार के 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान

बिहार में आज पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान खत्म हो गया है. 93145 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. हालाकि अभी भी लाइन में लगे मतदाता वोटिंग कर सकते हैं. थोड़ी देर में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

पटनाः पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पांचवें चरण को लेकर 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान खत्म हो गया है. आज 93145 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता बटन दबाकर और मुहर लगाकर किया. थोड़ी देर में चुनाव आयोग पांचवें चरण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. शाम 4 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 52 फीसदी मतदान 58 प्रखंडों के पंचायत चुनाव में हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ीः पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी के साथ मतदान सामग्री का डिस्पैच शुरू, 24 को मतदान

LIVE UPDATE:

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) में सौरबाजार पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान मतदान केंद्र 107 पर फायरिंग की गई है. दो वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच विवाद में फायरिंग हुई. घटना में प्रत्याशी संजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है. मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत के सहुरिया गांव का है. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है. पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बावजूद गोली चलने की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं.

सुपौल: दीनबंधी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या-79 पर बूथ एजेंट और पीठासीन पदाधिकारी के बीच झड़प के बाद माहौल बिगड़ गया. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. इस दौरान आधा घंटा मतदान बाधित रहा.

सुपौल: दीनबंधी पंचायत के मतदान केंद्र 79 पर बुथ एजेंट और पीठासीन पदाधिकारी के बीच झड़प के बाद बिगड़ा माहौल, भारी संख्या में पुलिस बल की गई तैनाती, आधा घंटा बाधित रहा मतदान

समस्तीपुरः 11 बजे तक रोसड़ा में 27.5 फीसदी वोटिंग हुई है. इनमें से पुरुष का मतदान 25 फीसदी हुआ है जबकि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 32 फीसदी है.

जिले के रोसड़ा व हसनपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके के से मतदान जारी है. सुबह 10 बजे तक रोसड़ा में10 फीसदी व हसनपुर में 11 फीसदी मतदान हुए हैं. हसनपुर में ग्यारह बजे तक 22 फीसदी वोटिंग हुई है.

शिवहरः डुमरी कटसरी प्रखंड में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ है.

किशनगंजः पंचायत आम निर्वाचन 2021 के पांचवे चरण टेढ़ागाछ में 11 बजे कुल 27.4 फीसदी मतदान हुए हैं.

बक्सर: नावानगर प्रखंड में11:00 बजे तक 19.25 फीसदी मतदान हुए हैं. वहीं, केसठ प्रखंड में ग्यारह बजे तक तक वोटिंग का प्रतिशत 20 है. इनमें से 20.50 फीसदी पुरुषों ने वोटिंग की है, जबकि 19.50 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले हैं.

सुपौल: पंचायत चुनाव के तहत राज्य का पांचवें व जिले के चौथे चरण में बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 07 बजे से मतदान जारी है. सभी बुथ पर महिला एवं पुरूष मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता बूथ पर कतारबद्ध होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में 14 पंचायत में 237 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 16 सहायक व 02 चलंत मतदान केंद्र शामिल हैं. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीएम महेंद्र कुमार एवं एसपी मनोज कुमार सहित तमाम वरीय अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं.

बेगूसरायः जिले के चेरियाबरियारपुर प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 13 .42 प्रतिशत और बखरी में 9.74 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.

जहानाबादः जिले में सुबह 9 बजे तक 8.4 फीसदी मतदान हुआ है.

शिवहरः सुबह 10 बजे तक जिले में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है. डुमरी कटसरी प्रखंड में पांचवे चरण में पंचायत चुनाव चल रहा है. डीएम और एसपी खुद सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. डीएम सज्जन आर ने बताया कि बाईक धावा दल सभी बूथों का दौरा कर रहा है. जो किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेगा. अभी तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. 112 बूथों पर जिला परिषद सहित पांच पदों के लिये आठ पंचायत में 62 हजार 681 मतदाता 795 उमीदवार क भाग्य का फैसला करेंगे.


जहानाबादः सदर प्रखंड के 14 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की बड़ी तादाद उमड़ रही है. सदर प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के 202 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है.रोहतास : बिक्रमगंज प्रखंड में पांचवे चरण के तहत चल रहे पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में महिला मतदाता बूथ पर पहुंच रही हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.

मसौढ़ी: मसौढ़ी में पंचायत चुनाव के दौरान आधी आबादी में उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाएं कतारबद्ध होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रही है. वोट डालने के लिए उनमें खास उत्साह देखा जा रहा है.

सारणः इशुआपुर और तरैया पंचायत में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है.

पटना: धनरूआ प्रखंड, बूथ संख्या 301 पर ईवीएम खराब, मतदान केंद्र संख्या 02 पर भी ईवीएम खराब

पांचवें चरण का चुनाव, धनरूआ के 19 पंचायतों में मतदान शुरू, 1,49,606 मतदाता 281मतदान केंद्रों पर करेंगे वोटिंग, इसमें मुखिया के 19 पद, पंचायत समिति सदस्य के 28 पद, जिला परिषद सदस्य के लिए 3 पद, वार्ड सदस्य के 260 पद, पंच के 163 और सरपंच के 19 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. धनरूआ प्रखंड में कुल 2005 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिसमें महिला प्रत्याशी की संख्या 1101 है.

मधेपुरा: मधेपुरा में ग्वालपाड़ा प्रखंड में चल रहा है मतदान, ग्वालपाड़ा प्रखंड के 12 पंचायतों में 335 पदों के लिए वोटिंग, 149 मतदान केंद्रों पर 80 हजार मतदाता करेंगे मतदान. कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है मतदान

अररिया: अररिया प्रखंड के हरियाबारा पंचायत स्थित स्कूल और पंचायत भवन में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है.

सीतामढ़ी: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर बाजपट्टी और पुपरी प्रखंड में मतदान जारी

मधुबनी: जिले के तीन प्रखंड कलुआही, बासोपट्टी और लदनिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से मतदाम जारी, लदनिया प्रखंड के 15 पंचायतों के लिए 219 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कलुआही प्रखंड में 11 पंचायत के लिए 163 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि बासोपट्टी प्रखंड के 15 पंचायत के लिए 224 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

खगड़िया: जिले के बेलदौर प्रखण्ड में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी.

वैशाली: विदुपुर मतदान केंद्र संख्या 137 पर बायोमेट्रिक खराब काम नहीं कर रहा है.


गया: जिले के वजीरपुर में बूथ नंपर 223 पर ईवीएम खराब

बेगूसराय: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में 2 प्रखंडों में मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी. 59277 मतदाता 103 मतदान केंद्रों पर 993 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, हर पंचायत को दो सेक्टर में बांटा गया है जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ ही धारा 144 भी लगाई गई हैं.

दरभंगा: दरभंगा- पूर्वाह्न 09:00 बजे तक बहादुरपुर प्रखण्ड में मतदान का प्रतिशत 9.8% रहा, जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 7.2% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 4.6% रहा, 5वें चरण के पंचायत चुनाव के तहत बहादुरपुर प्रखंड के 23 पंचायतों में शुरू हुआ मतदान, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच के कुल 723 प्रत्याशी मैदान में, 1 लाख 94 हज़ार 432 मतदाता करेंगे मतदान.

लखीसराय: तीसरे चरण में ग्राम पंचायत चुनाव की शुरुआत 7 बजे शुरू हुई.

गौरतलब है कि 58 प्रखंडों में बनाए गए 7810 भवनों में 12056 मतदान केंद्रों पर वोटिंग है. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग को निर्देश है कि वे पारदर्शी चुनाव के लिए विधि-व्यवस्था की स्थिति पर पैनी नजर रखें. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए बूथों पर बिजली आपूर्ति को लेकर आ रही कठिनाइयों को दूर करने और सचेत रहने की चेतावनी दी गई है.

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार पांचवें चरण में कुल 93145 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 43068 पुरुष प्रत्याशी हैं तो वहीं 50077 महिला प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहीं हैं. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 51045, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 7143, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7454, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 21263, ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 4913 और जिला परिषद सदस्य पद हेतु 1327 उम्मीदवार मैदान में हैं.

38 जिलों के 58 प्रखंडों में हो रहे चुनाव को लेकर के राज्य निर्वाचन आयोग मुस्तैद है. चुनाव आयोग आयुक्त के द्वारा बूथों के चयन को लेकर के साफ तौर पर निर्देश दिया है कि बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार का परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए. चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है.

सभी बूथों पर मतदान करने वालों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक का प्रयोग किया जा रहा है. बायोमेट्रिक के प्रयोग से बोगस वोटिंग काफी हद तक रोकी जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर के जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए दिशा निर्देश दिया है.

Last Updated :Oct 24, 2021, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.