ETV Bharat / sports

दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर टी20 वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता - Para Athletics Championship

author img

By IANS

Published : May 20, 2024, 12:43 PM IST

Gold Medal : पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की 20 वर्षीय एथलीट दीप्ती जीवनजी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. दीप्ती ने 55.07 सेकंड का समय लेकर अमेरिकी ब्रीना क्लार्क के 55.12 सेकंड के पहले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर....

Para Athletics Championship
दीप्ती जीवनजी (IANS PHOTO)

कोबे : 20 वर्षीय दीप्ति जीवनजी ने सोमवार को यहां विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 में विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया और अपना पहला स्वर्ण पदक जीता. दीप्ति ने 55.07 सेकंड का समय लेकर अमेरिकी ब्रीना क्लार्क के 55.12 सेकंड के पहले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उन्होंने पिछले साल पेरिस में चैंपियनशिप के संस्करण के दौरान बनाया था.

टी20 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जो बौद्धिक रूप से कमजोर हैं. तुर्की की आयसेल ओन्डर 55.19 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और इक्वाडोर की लिज़ानशेला अंगुलो 56.68 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. इससे पहले, पैरा एशियाई खेलों की चैंपियन ने रविवार को हीट में 56.18 सेकंड के एशियाई रिकॉर्ड समय के साथ महिलाओं की 400 मीटर टी20 के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

बाद में, योगेश कथुनिया ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो F56 फ़ाइनल में सीज़न के सर्वश्रेष्ठ 41.80 अंक के साथ रजत पदक जीता. तीसरे दिन, प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 फाइनल में कांस्य पदक जीता, जबकि निधाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में 1.99 मीटर के प्रभावशाली सीजन-सर्वश्रेष्ठ अंक के साथ रजत पदक जीता.

भारत ने अब तक चार पदक (1 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य) जीते हैं.

यह भी पढ़ें : संघर्ष की कहानी बताते हुए रो पड़े RCB के खिलाड़ी स्वप्निल सिंह, स्टोरी जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.