ETV Bharat / state

लखीसराय में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 5:30 PM IST

लखीसराय
लखीसराय

लखीसराय के पीरी बाजार थानाक्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान को हार्डकोर नक्सली की मौत हो गई. साथ ही आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. एक डीलर के बेटे के अपहरण के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. पढ़ें रिपोर्ट...

लखीसरायः बिहार में लखीसराय (Lakhisarai) जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक हार्डकोर नक्सली की मौत हो गई. एक डीलर के बेटे को अपहरण कर नक्सलियों द्वारा ले जाने के क्रम में यह मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने न सिर्फ एक नक्सली को मार गिराया, बल्कि एके-47 के साथ कुछ अन्य हथियार भी बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें- गया में 'लाल आतंक' के साये में होता है पंचायत चुनाव, पुलिस का दावा-'शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए हैं तैयार'

बता दें कि पीरी बाजार थाना क्षेत्र के चौखरा गांव में शनिवार की रात करीब साढ़े-नौ से दस बजे के आसपास करीब 15 से 20 की संख्या में नक्सली पहुंचे थे. वे स्थानीय डीलर भागवत महतो का अपहरण करने पहुंचे थे. उनके नहीं रहने के कारण नक्सलियों ने भागवत के 25 वर्षीय पुत्र दीपक का अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गए. परिजनों ने इसकी सूचना भागवत महतो को दी. उन्होंने थाना में मौजूद थानाध्यक्ष को सारी जानकारी दे दी.

थानाध्यक्ष को मिली सूचना पर पुलिस छह बाइकों से महज दर्जनभर सुरक्षा बलों के साथ कार्रवाई के लिए निकल पड़ी. पुलिस को यह अंदेशा नहीं था कि नक्सलियों की संख्या अधिक होगी. खुद थानाध्यक्ष भी बाइक से ही थे, जबकि पुलिस की जिप्सी में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था. ताकि नक्सली को यह लगे कि बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई है. हालांकि चौखरा के नजदीक ही भगतपुर से सटे पहाड़ी के पास ही पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली प्रमोद कोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई है. प्रमोद के पास से एक एके-47 बरामद हुआ है. बताया यह भी जा रहा है कि मुठभेड़ में अभियान दल के जवान बाल-बाल बचे. मुठभेड़ के बीच नक्सली एक नीम के पेड़ को पुलिस के रास्ते का बाधक बनाते हुए वहां से भागने में कामयाब रहे.

'शनिवार की देर रात नक्सलियों द्वारा डीलर भागवत प्रसाद के पुत्र के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया है. शव व हथियार को बरामद कर लिया गया है. पुलिस को सूचना मिली तो हमारे अभियान दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को पहले आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, जिसके बाद मुठभेड़ हुआ. दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें एक नक्सली की मौत हो गई. अभी एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ और अभियान दल की टीम की संयुक्त कार्रवाई चिह्नित ठिकानों पर की जा रही है. दीपक की बरामदगी की हमारी लगातार कोशिश जारी है.' -सुशील कुमार, एसपी, लखीसराय

इसे भी पढ़ें- विस्फोटक के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार, 5 हजार रुपये लेकर दी थी चौरा स्टेशन उड़ाने की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.