ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जी.. दिनदहाड़े पुलिसवालों ने लुटवा दिया गोदाम, शिकायत सुनते ही सकपका गए सीएम नीतीश

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 12:17 PM IST

पांच साल बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का दरबार लगा है जिसमें जनता की फरियाद सुनने का सिलसिला जारी है. सीएम के दरबार में हाजीपुर से आए एक फरियादी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. आरोपों को सुन सीएम भी सकपका गए. पढ़िए पूरी खबर..

Janata Darbar In Patna
Janata Darbar In Patna

पटना: 'जनता के दरबार (Janata Darbar In Patna) में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं. बिहार के विभिन्न जिलों से आये लोग सीएम के सामने अपनी शिकायत रख रहे हैं. इसी कड़ी में हाजीपुर जिले से आये एक शख्स ने पुलिसवालों की करतूत की शिकायत की और कहा कि सदर थाना ने मेरा गोदाम दिनदहाड़े लुटवा दिया.

यह भी पढ़ें- 'साहब... पैसे निकालने के बाद भी नहीं बनी नाली-गली, नल का जल भी आजतक नहीं पिये'

बिहार के वैशाली जिले से आये फरियादी ने कहा कि नगर थाना अंतगर्त गोदरेज का उसका एक गोदाम था. जिसे पुलिसवालों ने लुटवा दिया. दिनदहाड़े गोदाम का ताला काटा गया. सारे सामान बिखरे गए. लाखों रुपये का नुकसान हुआ. नगर थाना के अधिकारी और कर्मी जिले के एसपी की भी बात नहीं सुनते. शख्स ने कहा कि पुलिसवाले दखल दहानी के लिए ठिका लेते हैं. फरियादी की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने उसे अपर पुलिस महानिदेशक के पास भेज दिया.

देखें वीडियो

"हाजीपुर नगर थाना ने मेरे गोदाम को लुटवा दिया. दिनदहाड़े ताला काटा गया, सारा सामान बाहर फेंक दिया गया. जिसके कारण मुझे लाखों का नुकसान हुआ है. नगर थाना पुलिस, एसपी की भी नहीं सुनती है."- फरियादी

यह भी पढ़ें- जनता दरबार के बाहर फरियादी का आरोप- CM के आदेश को नहीं मानते अफसर, 14 साल से लगा रहे हैं गुहार

'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के तहत आज सीएम नीतीश गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व तथा सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुन रहे हैं. सीएम आज पुलिस और जमीन से जुड़े मामलों की शिकायत सुन रहे हैं. मुख्‍यमंत्री एक दिन में आम तौर पर करीब 150 लोगों की शिकायतें सुनते हैं. कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए यह सीमा निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: देखिए..जनता दरबार में आए फरियादी की बात सुन क्यों हंस पड़े नीतीश कुमार

गौरतलब हो कि जनता दरबार में आने के लिए आवेदक को पहले से ही आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी है. रजिस्‍ट्रेशन के बाद अप्‍वाइंटमेंट मिलने पर ही जनता दरबार में आना है. मुख्‍यमंत्री सुबह 10 बजे से लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. माना जा रहा है कि सीएम अगले चार से पांच घंटे यहां लोगों की शिकायत सुनेंगे.

बता दें कि अक्‍टूबर महीने के पहले सोमवार के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री पुलिस व जमीन से जुड़े मामले सुने रहे हैं. जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जाती हैं. इसके लिए पहले से ही आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी है.

जनता दरबार में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का सख्ती से पालन किया जा रहा है. बाहर से जो भी शिकायतकर्ता जनता दरबार में आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच के साथ वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है. हालांकि जनता दरबार में जहां पहले बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे, वहीं अब कोरोना के कारण सीमित संख्या में ही लोगों को आने की अनुमति दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.