ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनाव: 11वें चरण के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन, कुख्यात अपराधी ने भी भरा पर्चा

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 9:14 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के अंतिम चरण को लेकर मनेर प्रखंड (Maner Block) में नामांकन प्रक्रिया जारी है. प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों में भी काफी उत्साह देखा जा रही है. छठे दिन कुख्यात अपराधी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. पढ़ें रिपोर्ट..

11वें चरण का नामांकन
11वें चरण का नामांकन

पटना: बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 11वें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पटना से सटे मनेर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया जारी है. वहीं, नामांकन के छठे दिन प्रत्याशियों के साथ समर्थकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. प्रखंड मुख्यालय के आसपास नामांकन करने पहुंच रहे प्रत्याशियों के साथ काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में कल मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात

इस बार पंचायत चुनाव में हर पंचायत से महिला उम्मीदवार की संख्या काफी देखने को मिल रही है. राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने को लेकर पंचायत चुनाव में महिला के लिए आरक्षण भी जारी कर दिया है. जिसका नतीजा यह है कि अधिकतर पंचायत से महिला उम्मीदवार खड़ी हुई हैं. छठे दिन नामांकन करने पहुंचे मनेर प्रखंड के शेरपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अनिता कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया.

देखें रिपोर्ट

वहीं, मनेर प्रखंड के सुरमरवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी उम्मीदवार सह कुख्यात अपराधी उमाशंकर राय ने आदर्श केंद्रीय कारागार पटना से कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. कुख्यात अपराधी उमाशंकर राय के ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी सहित विभिन्न धाराओं के साथ कई थानों में मामले दर्ज है और वर्तमान में जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: 11वें चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू, पहले दिन 249 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

हालांकि, नामांकन के दौरान मनेर प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन की तरफ से धारा 144 लागू की गई थी, लेकिन प्रखंड मुख्यालय की चारदीवारी के आसपास और मुख्य पथ पर प्रत्याशियों के समर्थकों की इतनी भीड़ देखी गई, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित भी रहा. वहीं, नामांकन करने के बाद शेरपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अनिता कुमारी ने बताया कि उन्हें जनता का पूर्ण समर्थन है और पंचायत में विकास का मुद्दा लेकर इस बार मुखिया के तौर पर खड़ी हुई हूं और पूर्ण विश्वास है कि इस बार जनता जीत दर्ज करवाएगी.

अनिता कुमारी के पति एवं पंचायत के समाजसेवी सुरेश राय ने बताया कि पंचायत में जनता का विकास ही मुद्दा है. इस बार जनता के मुद्दे को लेकर ही पंचायत में मेरी पत्नी मुखिया के तौर पर खड़ी हुई है और पूर्ण विश्वास है कि इस बार जनता जरूर जीत दर्ज करवाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पंचायत में सरकार की तरफ से चलाई जा रही तमाम योजनाओं को धरातल पर लाने का काम जरूर करूंगा.

गौरतलब है कि बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के 11वें चरण में मनेर प्रखंड के 19 पंचायतों में 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव होने को है, जिसको लेकर 18 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक मनेर प्रखंड मुख्यालय में 19 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन हो रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.