बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में कल मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 4:41 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में 24 नवंबर को मतदान होना है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस मुख्यालय ने मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा को लेकर 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (8th Phase Polling) 24 नवंबर को होना है. जिसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पंचायत चुनाव के आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में 824 पंचायतों में कुल 7380 मतदान भवनों में अवस्थित कुल 11,599 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन होना है, जिसमें से 614 नक्सल मतदान भवन हैं. आठवें चरण का चुनाव परिणाम 26 और 27 नवंबर को आएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः सारण में आठवें चरण के मतदान को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पंचायत चुनाव के आठवें चरण में 40,000 पुलिस पदाधिकारी और जिला पुलिस से गृह रक्षक बल बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और सैप के बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

देखें रिपोर्ट

पंचायत चुनाव के सात चरण शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से कराया गया है. हालांकि, टॉप नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में 23, 24 और 25 नवंबर तक बिहार झारखंड का बंद का ऐलान नक्सलियों द्वारा किया गया है. ऐसे में पंचायत चुनाव का आठवां चरण होना है और आठवें चरण के 614 बूथ नक्सल प्रभावित है तो कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- 8वें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

''पूर्व के सात चरणों के चुनाव जिस प्रकार स्वस्थ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराए गए हैं. उम्मीद है कि इस बार आठवें चरण में ही शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो पाएगा. क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक और एसटीएफ के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, उम्मीद है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो पाएगा.''- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

नक्सलियों के बंद को देखते हुए बिहार में पुलिस मुख्यालय द्वारा सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. हालांकि, अब तक के चुनाव में नक्सलियों का इंवॉल्वमेंट नहीं देखने को मिला है, लेकिन आठवें चरण के दौरान नक्सलियों ने अलर्ट जरूर किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी, कई इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी

पुलिस मुख्यालय के द्वारा पंचायत चुनाव के आठवें चरण के मद्देनजर 36 जिलों में 950 हथियार बरामद किए गए हैं. अवैध कारतूस 4561 बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस द्वारा गस्ती के दौरान हजारों लीटर शराब को नष्ट किया गया है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा मतदाताओं में विश्वास बहाल करने के लिए विशेष छापेमारी की जी रही है. कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर फ्लैग मार्च लगातार कराया जा रहा है.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता, 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. इस चरण में 92,376 प्रत्याशी चुनावी मैदान अपनी किस्मत आजमाएंगे, जिसमें 42803 पुरुष प्रत्याशी और 49573 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बार प्रत्याशियों के साथ-साथ राज्य के तमाम नागरिकों के लिए काफी सहूलियत दी गई है, एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ऑनलाइन नामांकन या नुक्कड़ नाटक जनसभा करने के लिए आदेश लेने के लिए sec.bihar.gov.in के माध्यम से नामांकन कर सकते हैं, आदेश ले सकते हैं, साथ ही किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800 345 7243 पर संपर्क किया जा सकता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.