ETV Bharat / city

एक ऐसा बंगला, जिसमें रहने वाले मंत्री काफी समय से पूरा नहीं कर पाते अपना कार्यकाल, अब मुकेश सहनी को लेकर भी कयास!

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 8:38 PM IST

मंत्रियों का कई बंगला हमेशा चर्चा में बना रहता है. तेजस्वी यादव के कारण पांच देश रत्न मार्ग कभी चर्चा में रहा था. वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस 6 स्टैंड रोड बंगला में पिछले कई मंत्रियों ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. फिलहाल पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) इस बंगला में रह रहे हैं लेकिन बीजेपी से बढ़ते विवाद के कारण उनको लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं. पढ़ें खास रिपोर्ट...

बीजेपी से मुकेश सहनी का संबंध ठीक नहीं
बीजेपी से मुकेश सहनी का संबंध ठीक नहीं

पटना: 6 स्टैंड रोड का बंगला वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) के कारण इन दिनों फिर से चर्चा में है. मंत्रियों के लिए 6 स्टैंड रोड का बंगला शुभ नहीं (6 Stand Road Bungalow Inauspicious) माना जा रहा है. इसके कारण भी हैं. महागठबंधन की सरकार में यह बंगला आलोक मेहता को दिया गया था लेकिन वह सरकार अधिक दिनों तक नहीं चली, ऐसे में उनको अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था. उनसे पहले जेडीयू कोटे की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा इसी आवास में रहा करती थीं लेकिन मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के कारण उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उनसे पहले अवधेश कुशवाहा भी इसी बंगला में रहा करते थे लेकिन विवादों के कारण ही उन्हें भी मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वह भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे.

ये भी पढ़ें: 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए

अब मुकेश सहनी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. उनका विधान परिषद का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. अगर उनको फिर से विधान परिषद में रिपीट नहीं किया गया तो मंत्री पद जा सकता है. असल में इन दिनों बीजेपी से मुकेश सहनी का संबंध ठीक नहीं (Conflict Between BJP and Mukesh Sahani) चल रहा है. उत्तर प्रदेश चुनाव से लेकर विधान परिषद में सीट नहीं देने के कारण सहनी के बयान पर बीजेपी खेमे में नाराजगी है.

वहीं, बोचहां सीट को लेकर भी दोनों में तनातनी बढ़ती जा रही है. बीजेपी कह रही है कि वह भी वहां उम्मीदवार उतारेगी. यह सीट वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण खाली हुई है. बीजेपी से बढ़ते विवाद के कारण ही सहनी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ऐसे में यदि मंत्री पद गया तो बंगला भी खाली करना पड़ सकता है. वैसे सहनी ने 6 स्टैंड रोड बंगला को खास तरीके से तैयार करवाया है. बंगला के अंदर फिनिसिंग से लेकर परिसर में भी साज सज्जा विशेष तौर पर करवाई गई है. मछलियों के लिए पोखर भी बनवाया है.

हालांकि राजनीतिक क्षेत्र के जानकार इसे संयोग बता रहे हैं. खास बात ये भी समझना होगा कि सहनी को लेकर हाल में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने दावा किया था कि 4 दिन इंतजार करिए वो हमारे साथ होंगे. उससे पहले मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताया था. जाहिर है राजनीति संभावनाओं का खेल है. ऐसे में कुछ भी असंभव नहीं है लेकिन 6 स्टैंड रोड बंगला इन सब के कारण एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा में आ गया है.

ये भी पढ़ें: कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.