ETV Bharat / state

'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 7:10 PM IST

मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी महागठबंधन में
मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी महागठबंधन में

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने कहा कि एनडीए में कोई खुश नहीं है. मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा हमारे साथ आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बस चार दिन रुक जाइये, 110 परसेंट सभी लोग साथ आएंगे.

पटना: हम प्रमुख जीतनराम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi), वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) और जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) जल्द ही आरजेडी के साथ आ सकते हैं. आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) के दावों पर यकीन करें तो बिहार में खेला होकर होगा. उन्होंने कहा कि बस 4 दिन का इंतजार करिए, सब पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'अभी ईमानदारी से NDA में हूं लेकिन कल क्या होगा, मैं भी नहीं कह सकता'

दरअसल, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि चार दिन के अंदर मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी महागठबंधन में होंगे और बिहार की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि सहनी से हमारी बात हो रही है. वहीं बीजेपी और जेडीयू में तकरार का जिक्र करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए से नाराज हैं. हम उनको भी अपने साथ लाएंगे. उन्होंने कहा कि बस 4 दिनों का इंतजार करिए मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी हमारे साथ आएंगे, 110 परसेंट हमारे साथ आएंगे.

"मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी जी सब लोग आएंगे. उपेंद्र कुशवाहा जी भी हमारे साथ आएंगे. 110 परसेंट आएंगे. 4 दिन रुक जाइये, सब कुछ बता देंगे, बस चार दिन, फिर सब कुछ साफ हो जाएगा, केवल 4 दिन"- तेज प्रताप यादव, विधायक, आरजेडी

इस दौरान नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि यह सरकार सभी मुद्दों पर फेल है और इनके नेता गाल बजा रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि बिहार की जनता इस सरकार से ऊब चुकी है, अब जनता भी चाहती है कि सरकार बदले. उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दलों में जिस तरह मनभेद है, उससे जाहिर है कि नाराज लोग हमारे साथ आएंगे और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: मांझी और सहनी पर बमके अनंत सिंह, कहा- 'इ सब सड़ल नेता हैं, दोनों को पार्टी में शामिल भी नहीं करना चाहिए'

तेजप्रताप ने पटना के गायघाट में हुए बालिका गृह कांड पर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सब गड़बड़ी सत्ता के संरक्षण में हो रही है. सत्ता में बैठे लोगों को सब पता है. जब कोर्ट संज्ञान लेता है तभी बिहार सरकार की नींद खुलती है. नहीं तो इनके अधिकारी ऐसे मामले में क्लीन चिट देने में देर नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 3, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.