बिलासपुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान जुएबाजी पर एक्शन, एसपी ने आरक्षकों को किया सस्पेंड ! - Bilaspur election news

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 6, 2024, 11:06 PM IST

thumbnail
चुनाव ड्यूटी के दौरान जुएबाजी पर एक्शन (ETV BHARAT)

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने अपने कर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है. जिले के कोनी सुरक्षा बल वितरण केंद्र में दो आरक्षकों पर जुआ खेलने का आरोप लगा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर के एसपी ने दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. जिन आरक्षकों को जुएबाजी के आरोप में सस्पेंड किया गया है उनमें आरक्षण अविनाश कुमार चंदेल और कमलेश सूर्यवंशी शामिल हैं. बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने ये कार्रवाई की है.

दोनों आरक्षक लाइन अटैच: दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है. बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह की इस कार्रवाई से कड़ा संदेश गया है कि जिन पर कानून की जिम्मेदारी है. अगर वह लापरवाही करेंगे तो इसी तरह कार्रवाई होगी. आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल की अभी तैनाती सिविल लाइन थाने में है. जबकि आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी की तैनाती सरकंडा थाने में है. दोनों आरक्षकों की ड्यूटी मतदान दलों के साथ सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाने के कार्य में लगाई गई थी. पुलिस की तरफ से यह कहा गया है कि दोनों आरक्षक चुनाव ड्यूटी में लिए गए वाहनों के अंदर जुआ खेल रहे थे. इसका वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद बिलासपुर एसपी ने कार्रवाई की है. इस केस में जांच भी बिठाई गई है. जिसकी रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर आएगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.