ETV Bharat / state

विश्व हास्य दिवस : गब्बर और ठाकुर ने एक साथ लगाए ठहाके, केरल के हंसोड़े हुए हास्य प्रतियोगिता में शामिल - Laughing Party

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 8:39 PM IST

City Park Laughing Party Jaipur
हंसी की महफिल (ETV Bharat Jaipur)

World Laughter Day 2024, जयपुर के सिटी पार्क में रविवार को गब्बर और ठाकुर ने एक साथ ठहाके लगाए. केरल से जयपुर आए हंसोड़े अपनी पारंपरिक वेशभूषा लुंगी-गमछा के साथ पहन कर हंसी की महफिल में शामिल हुए. मौका था विश्व हास्य दिवस का. जयपुर के सिटी पार्क में रविवार को हास्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जमकर उठाकर लगाए गए.

गब्बर और ठाकुर ने एक साथ लगाए ठहाके (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के सिटी पार्क में रविवार को एक अनोखी प्रतियोगिता हुई. योगापीस संस्थान के आह्वान पर आयोजित हास्य महोत्सव में सैकड़ों हास्य प्रेमी और 16 हंसोड़े ग्रुप शामिल हुए और यहां जमकर ठहाके लगाए. प्रतियोगिता में राजस्थान का एक हंसोड़ा ग्रुप शोले फिल्म की थीम पर हंसी बिखेरता नजर आया, जिसमें प्रतिभागियों ने जय-वीरु, गब्बर-ठाकुर, बसंती और मौसी जी का कैरेक्टर धारण कर 2 मिनट तक लगातार ठहाके लगाए.

वहीं, केरल से आया एक ग्रुप पारंपरिक वेशभूषा के साथ ठहाके लगाता दिखा, जिसमें पुरुषों ने लूंगी और गमछा तो वहीं महिलाओं ने साड़ी पहने ठहाके लगाए. इसी तरह जयपुर के ही एक महिलाओं का ग्रुप पिंक साड़ी थीम पर यहां पहुंचा.

पढ़ें : Special : 'लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन' इसलिए हंसना जरूरी है! - World Laughter Day 2024

इस हास्य प्रतियोगिता को लेकर योगाचार्य ढाकाराम ने बताया कि वो योग के माध्यम से पूरी दुनिया के हर चेहरे तक मुस्कुराहट फैलाने के लिए सेवारत है. इसी क्रम में हास्य दिवस पर हास्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे उत्सव के रूप में मनाया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को जज करने के लिए चार कुशल निर्णायकों को आमंत्रित किया गया था. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर ग्रेटर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर मौजूद रही. उन्होंने भी जमकर ठहाके लगाए.

City Park Laughing Party
सिटी पार्क में अनोखी प्रतियोगिता (ETV Bharat Jaipur)

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर एक ग्रुप को करीब 2 मिनट खुलकर हंसना था. आर्टिफिशियल हंसी के किसी तरह के अंक प्रतियोगिता में शामिल नहीं किए गए. प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को 11 हजार का पुरस्कार और ट्रॉफी भी दी गई. वहीं, घोषणा की गई है कि अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें हर राज्य से पार्टिसिपेंट्स को आमंत्रित किया जाएगा और उसका विजेता पुरस्कार भी 51 हजार का होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.