ETV Bharat / state

Exclusive: विक्रमादित्य सिंह को जीत का पक्का भरोसा, दिल्ली चुनेंगे या शिमला ? जानें क्या कहा - Vikramaditya Singh

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 1:49 PM IST

Vikramaditya Singh: कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को मंडी लोकसभा सीट पर अपनी जीत का पूरा भरोसा है. जीत के बाद विक्रमादित्य सिंह दिल्ली का रुख करेंगे या फिर राज्य की सियासत में ही रहेंगे. ये सवाल कई लोगों के मन में है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने इसका जवाब दिया है.

विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह से खास बातचीत

शिमला: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट इस समय देश में सबसे हॉट सीट में मानी जा रही है. बॉलीवुड क्वीन कंगना के यहां से भाजपा टिकट पर मैदान में उतरने से मंडी सीट सभी की चर्चा के केंद्र में आ गई. उनके मुकाबले कांग्रेस ने युवा नेता और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है. दूसरी बार शिमला ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव जीते विक्रमादित्य सिंह इस समय कैबिनेट मंत्री भी हैं. अब उनके चुनाव लड़ने से एक ऐसी जिज्ञासा पैदा हो गई है, जिसके बारे में हर कोई जानने को उत्सुक है. जिज्ञासा ये कि चुनाव जीतने की स्थिति में वे केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे या फिर उनकी रूह हिमाचल की राजनीति में ही रमी रहना चाहेगी. विक्रमादित्य सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत में इस जिज्ञासा को शांत करने वाली कुछ बातें कही हैं. विक्रमादित्य सिंह के साथ पूरी बातचीत सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

चुनाव जीते तो दिल्ली या शिमला ?

विक्रमादित्य सिंह ने इशारा किया कि अब दिल्ली का रुख किया है तो वहीं जाएंगे. विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में अपने निजी आवास होली लॉज में ईटीवी से बातचीत में कहा कि प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से ही शायद उन्हें टिकट मिला है. वे चुनाव जीतने के लिए ही लड़ेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने आत्मविश्वास से भरे शब्दों में कहा कि मंडी सीट पर निश्चित रूप से कांग्रेस की जीत होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिमाचल की जनता की आवाज को उठाएंगे. युवा नेता ने कहा कि उनके पिता वीरभद्र सिंह दो दशक तक केंद्र में सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में सक्रिय रहे. अब प्रभु श्रीराम के आशीष से उन्हें टिकट मिला है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने तो मंडी से टिकट नहीं मांगा था, लेकिन पार्टी को लगा तो उन्हें मौका मिला है.
"हम जीतने के लिए लड़ेंगे और मंडी में कांग्रेस की जीत होगी. आगामी फैसला पार्टी आलाकमान करेगा. लेकिन जब चुनाव लड़ रहे हैं तो दिल्ली का रुख किया है और वहां हिमाचल की आवाज उठाएंगे. मेरे पिता भी दो दशक तक दिल्ली में रहे और हिमाचल का प्रतिनिधित्व सांसद से लेकर मंत्री के रूप में किया. मैं भी बेबाकी से हिमाचल की आवाज बुलंद करूंगा."- विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार, मंडी लोकसभा सीट

मंडी में 'किंग' vs 'क्वीन'

लोकसभा चुनाव के शोर में छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल की मंडी सीट का बड़ा शोर है. कारण यह कि मंडी से बॉलीवुड क्वीन कंगना भाजपा की टिकट पर मैदान में हैं तो बुशहर रियासत के किंग विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभाल चुके हैं. दोनों ही युवा हैं और अपने-अपने क्षेत्र में बड़े नाम वाले हैं. मंडी सीट पर चुनाव कई मायनों में रोमांचक हो गया है. हिमाचल की सियासत में अत्यंत प्रभावशाली नाम रहे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह अपने राजनीतिक जीवन की नई पारी के लिए तैयार हैं. दूसरी बार विधायक बने विक्रमादित्य सिंह को कम उम्र में ही कैबिनेट मंत्री बनने का अवसर मिला. अब उनकी राजनीतिक राह में नया मोड़ आया है. विधायक और कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद उन्हें कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. युवा नेता विक्रमादित्य सिंह इस सीट पर चुनाव जीतने के प्रति आश्वस्त हैं. उनके पिता वीरभद्र सिंह और मां प्रतिभा सिंह भी मंडी से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. प्रतिभा सिंह तो इस सीट से सिटिंग एमपी हैं. अब बेटे विक्रमादित्य सिंह के कंधे पर कांग्रेस ने जिम्मेदारी डाली है. विक्रमादित्य सिंह भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी से उम्मीदवारी तय होने के बाद विक्रमादित्य सिंह का पहला इंटरव्यू, कंगना से लेकर राम मंदिर तक क्या बोले ?

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य के वायरल पोस्ट पर कंगना ने साधा निशाना, जनता से कहा- मैं एक अच्छा डाकिया बनकर दिखाऊंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.