ETV Bharat / state

'चाचा नीतीश का शरीर BJP के पास, पर उनका आशीर्वाद मेरे साथ है', तेजस्वी बोले- 'मोदी को खदेड़ कर ही दम लेंगे' - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 11:05 PM IST

Saran Lok Sabha seat: सारण लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा. इसके लिए प्रचार प्रसार अभियान अंतिम चरण में पहुंच चुका है. 13 मई को महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी ने राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के लिए वोट मांगा. पढ़ें विस्तार से.

सारण में तेजस्वी ने रोहिणी आचार्य के लिए की जनसभा
सारण में तेजस्वी ने रोहिणी आचार्य के लिए की जनसभा (ETV Bharat)

सारण में तेजस्वी में मोदी पर साधा निशाना (ETV Bharat)

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि चाचा नीतीश कुमार का शरीर बीजेपी के साथ है पर उनका आशीर्वाद मेरे साथ है. मैं अपने चाचा के अनुसार काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी 2014 में आई थी और 24 में जाएगी. यही मेरे चाचा नीतीश कुमार भी चाहते थे और उनकी इच्छा भी पूरी होगी. नीतीश जी का पूरा सहयोग हमें मिला रहा है.

छपरा में तेजस्वी में मोदी पर साधा निशाना: दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज छपरा के परसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है. बीजेपी विश्व का सबसे बड़ा झूठा पार्टी है. 15 साल में एनडीए की सरकार बिहार में कुछ नहीं की है, सिर्फ जुमला किया है.

'मोदी को खदेड़ कर ही दम लेंगे': पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सारण संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन के उम्मीदवार डा. रोहिणी यादव के चुनाव सभा संबोधन के दौरान परसा के मस्तीचक स्थित क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को कही. उन्होंने कहा कि डाक्टर ने हमे बेडरेस्ट में रहने के लिए कहा है, लेकिन हमलोग ने ठान लिया है कि जब तक हमलोग मोदी जी को खदेड़ नहीं देंगे तब तक स्थिर नहीं रहेंगे.

''राजीव प्रताप रूडी सिर्फ सांसद रहे, लेकिन क्षेत्र के विकास पर उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गई. उन्होंने लोगों को ठगा है. इस बार क्षेत्र के विकास के लिए राजद प्रत्याशी डा. रोहिणी यादव को आप सारणवासी अपना कीमती वोट देकर आशीर्वाद दें.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

आज देश का संविधान खतरे में है: वहीं वीवाईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है. ऐसे में संविधान बचाने के लिए इस बार मछुआरा, नोनिया, बिंद समाज के लोग एक जुट होकर महागठबंधन उम्मीदवार डां रोहिणी यादव को अपना बहुमूल्य वोट देकर लालू प्रसाद यादव के सपने को पूरा करे. तभी हमारे समाज का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारे मान सम्मान की लड़ाई है.

ये भी पढ़ें

मछली के बाद गोलगप्पे पर तेजस्वी का मन डोला, बोले- 'भाई Just Chill' - Tejashwi Yadav

'यही है जंगलराज', वोटिंग के दौरान मुंगेर में झड़प के बाद तेजस्वी ने अनंत सिंह की पैरोल पर उठाये सवाल - TEJASHWI YADAV

'पिता की तरह ही मसखरी करने लगे हैं तेजस्वी यादव', उपेंद्र कुशवाहा का RJD नेता पर तंज - UPENDRA KUSHWAHA

'गुजराती से बिहारी डरने वाला नहीं', तेजस्वी बोले- पीएम मोदी एक्टिंग में शाहरूख और सलमान को फेल कर देंगे - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.