ETV Bharat / state

'पिता की तरह ही मसखरी करने लगे हैं तेजस्वी यादव', उपेंद्र कुशवाहा का RJD नेता पर तंज - UPENDRA KUSHWAHA

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 1:19 PM IST

UPENDRA KUSHWAHA: आरएलएम के अध्यक्ष और काराकाट लोकसभा सीट से NDA समर्थित उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर तंज कसा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद की तरह मसखरे हो गये हैं, पढ़िये पूरी खबर,

उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी पर तंज
उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी पर तंज (ETV BHARAT)

उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी पर तंज (ETV BHARAT)

रोहतासः काराकाट लोकसभा सीट से NDA कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर तेजस्वी के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता की तरह मसखरे हो गये हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने 400 सीट पार कर केंद्र में NDA सरकार बनने का भी दावा किया.

'लगता था कि जोक कर रहे हैं': पीएम नरेंद्र मोदी के पटना में हुए रोड शो को लेकर तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देखिये ! उस तरह का अपने पिताजी से उन्होंने सीखा होगा. लालूजी भाषण भी करते थे तो लगता था कि जोक कर रहे हैं, तो उन्होंने सीखा है जो परिवार में सुना है वो बोल रहे हैं.

"प्रधानमंत्रीजी, इतना लोकप्रिय प्रधानमंत्री देश को आज तक नहीं मिला. सबलोग चाहते हैं प्रधानमंत्रीजी की एक झलक पाना इसलिए प्रधानमंत्रीजी ने रोड शोक किया. सबलोग उनकी बातों को सुन रहे हैं और प्रधानमंत्रीजी के साथ सबलोग खड़े हैं." उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलएम
'कोई नहीं रोक सकता 400 पार': केंद्र में सरकार बनाने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अरे भइया, सरकार क्या ? 400 पार है का जो नारा है वो बिल्कुल पूरा होगा.गारंटी के साथ अबकी बार 400 पार होना ही है. इसमें कहां कोई दिक्कत है. पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी भार बड़े बहुमत से केंद्र में NDA की सरकार बनेगी.

तेजस्वी ने साधा था निशानाः दरअसल पीएम मोदी के रोड शो को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा था. तेजस्वी ने कहा था कि पीएम लगातार रोड शो कर रहे हैं, जॉब शो कब करेंगे. तेजस्वी ने ये भी कहा था कि लगता है बीजेपी घबराई हुई है इसलिए पीएम रोड शो कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः'नौकरी के एजेंडे ने पीएम मोदी को रोड पर उतारा' पीएम के रोड शो पर बोले तेजस्वी- 'नौजवानों के सवाल का नहीं है जवाब' - PM MODI ROAD SHOW

ये भी पढ़ेंः'गुजराती से बिहारी डरने वाला नहीं', तेजस्वी बोले- पीएम मोदी एक्टिंग में शाहरूख और सलमान को फेल कर देंगे - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.