ETV Bharat / state

श्रीनगर में लाखों की लागत से तैयार हो रहा मेडिकल स्किल सेंटर, भारत सरकार कर रही निर्माणकार्य की निगरानी - Skill center in Srinagar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 29, 2024, 5:40 PM IST

Etv Bharat
श्रीनगर में लाखों की लागत से तैयार हो रहा मेडिकल स्किल सेंटर

Srinagar Medical College Skill Center, Srinagar Medical College श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्किल सेंटर का निर्माणकार्य चल रहा है. आज भारत सरकार की टीम ने इसका औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने 10 दिन के भीतर स्किल सेंटर का निर्माणकार्य पूरा करने के निर्देश दिये.

श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के टीचिंग अस्पताल बेस चिकित्सालय में 146.60 लाख की लागत से स्किल सेंटर बन रहा है. इस स्किल सेंटर का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है. आज भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक ने निर्माणाधीन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. भारत सरकार की एक टीम ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए स्किल सेंटर के निर्माण कार्यों की जानकारी ली. भारत सरकार की टीम ने स्किल सेंटर निर्माणकार्य को दस दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये.

बता दें गढ़वाल क्षेत्र का पहला स्किल सेंटर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में बन रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य बेस चिकित्सालय व राज्य के समस्त चिकित्सकों , नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ पुलिस व डिजास्टर रिस्पांस टीम को इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट कोर्स, बेसिक लाइफ और एडवांस लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग देना है. स्किल सेंटर बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार के उच्चाधिकारी लगातार इसका निरीक्षण कर रहे हैं. इसी के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बीके चौधरी ने सोमवार को स्किल सेंटर बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक समेत निर्माणादायी संस्था के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेयजल निगम को 10 दिनों के भीतर स्किल सेंटर पूर्ण करने के निर्देश दिये. जिसमें सिविल संबंधी समस्त कार्य पूर्ण हो चुके हैं. किंतु अन्य वेटिंग कक्ष से लेकर अन्य रंग-रंगोन व रास्ते सहित अन्य कार्य होने बाकी हैं. जिस पर काम चल रहा है. निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. निरंजन गुंजन, बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह, पेयजल निगम के ईई नवनीत कटारिया, विक्रम भंडारी आदि मौजूद रहे.

पढ़ें-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से निकलेंगे 88 डॉक्टर, इंटर्नशिप के बाद श्रीनगर, अल्मोड़ा में देंगे सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.