ETV Bharat / state

ट्रांसफर के बावजूद नई पोस्टिंग पर ज्वाइनिंग नहीं कर रहे थे कई अफसर, सचिवालय प्रशासन ने की कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 6:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सचिवालय में तैनात कई अफसर ट्रांसफर के बाद भी नई पोस्टिंग पर ज्वाइन नहीं कर रहे थे. जिस पर सचिवालय प्रशासन ने कार्रवाई की है.

लखनऊ: सचिवालय प्रशासन ने ट्रांसफर किये जाने के बावजूद नई तैनाती वाले पदों पर ज्वाइन न करने वाले कई अफसरों को तत्काल प्रभाव से स्वत: कार्यमुक्त कर दिया है. अब इन अफसरों को हर हाल में इन्हें नई ज्वाइनिंग लेनी होगी. नहीं तो वेतन और अन्य गतिविधियां रुकी रहेंगी. सचिवालय प्रशासन विभाग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि जो भी अधिकारी तबादले के तहत दूसरे विभागों में जाने के लिए आदेशित किया गए हैं, उनको तत्काल अपने नए पद पर पदभार ग्रहण करना होगा.

बता दें कि विजय कुमार संखवार विशेष सचिव नियुक्ति के पद से विशेष सचिव कृषि भेजे गए थे. विशेष सचिव श्रम के पद पर रहे जयप्रकाश विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन के पद पर भेजे गए थे. विशेष सचिव ग्रामीण विकास विभाग सत्य प्रकाश उपाध्याय को विशेष सचिव श्रम विभाग के पद पर भेजा गया था. उप सचिव कारागार विभाग अजय कुमार तिवारी को उपसचिव वित्त विभाग भेजा गया था. उप सचिव नियुक्ति विभाग निर्मेश कुमार को उपसचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना विभाग के पद पर भेजा गया था.

उप सचिव पंचायती राज विभाग अमिताभ श्रीवास्तव को उपसचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में भेजा गया था. उपसचिव गृह विभाग विश्वजीत सिंह को उपसचिव खेल विभाग के पद पर तैनात किया गया था. उपसचिव नियुक्ति विभाग के पद पर भेजा गया था. अनु सचिव नियुक्ति विभाग जूली दुबे को अनुचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर भेजा गया था. नियुक्ति विभाग में अनुसूचिव अभिजीत को खाद एवं रसद विभाग में अनुसूचिव के पद पर भेजा गया था. अनुसचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग अरुण कुमार को अनुसूचिव वित्त विभाग के पद पर तैनाती दी गई थी. संप्रति विभाग के उपसचिव सत्यप्रकाश सिंह को उप सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग भेजा गया था. संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा कृपाशंकर यादव को संयुक्त सचिव न्याय विभाग के पद पर तैनाती मिली थी. सचिवालय प्रशासन विभाग ने इन सभी अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था के तहत स्वतः कार्य मुक्त कर दिया है.जिससे उनकी विभागीय कार्रवाई रुक जाएगी. उपस्थित नहीं दर्ज होगी. जिससे वेतन रुका रहेगा.

इसे भी पढ़ें-UP ATS चीफ आईपीएस मोहित अग्रवाल बने वाराणसी के कमिश्नर, 2 और सीनियर IPS का ट्रांसफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.