ETV Bharat / state

एसडीएम ने सीवरेज पाइप लाइन के कार्य का लिया जायजा, ठेकेदार को लगाई फटकार - SDM Deepak Saini

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 23, 2024, 6:50 PM IST

Sewerage project in Mussoorie मसूरी में कैमल बैक रोड पर सीवरेज परियोजना के तहत हो रहे काम को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. जिससे आज एसडीएम दीपक सैनी अधिकारियों के साथ कैमल बैक रोड पहुंचे और कार्यों का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने ठेकेदार को 15 दिन के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

मसूरी: सीवरेज परियोजना के तहत मसूरी के कैमल बैक रोड में सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम पिछले 3 महीनों से किया जा रहा है. लेकिन तय समय पर काम पूरा न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिला अधिकारी के निर्देशों के बाद एसडीएम दीपक सैनी ने जल निगम के अधिकारियों के साथ सीवरेज परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और काम में हो रही देरी को लेकर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई.

ठेकेदार को 15 दिन के अंदर पूरा करना होगा काम: एसडीएम डॉक्टर दीपक सैनी ने कहा कि कैमल बैक रोड में सीवरेज पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर हार्ड रॉक आने के कारण ठेकेदार को काम करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ठेकेदार और जल निगम के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर 15 दिन के अंदर काम पूरा करने और काम की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

माल रोड का होगा सौंदर्यीकरण: एसडीएम दीपक सैनी ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर काम को पूरा नहीं किया जाता है, तो ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि माल रोड के सौंदर्यकरण को लेकर भी काम किया जा रहा है. कई जगह कुछ खामियां नजर आई हैं, जिसको ठीक करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं.

कैमल बैक रोड एक मात्र सड़क: बता दें कि पूर्व में एक हादसे में एक मजदूर की जान भी चली गई थी. कैमल बैक रोड एक मात्र सड़क है, इस सड़क का कोई भी विकल्प मार्ग नहीं है. ऐसे में कैमल बैक रोड पर चल रहे सीवरेज परियोजना के तहत सीवरेज लाइन डालने को लेकर सड़क को खोदा गया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.