ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा, अधीनस्थ अधिकारियों को किया निर्देशित - Kumaon Commissioner Deepak Rawat

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 4:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Kumaon Lok Sabha Seat, Garhwal Lok Sabha Constituency, Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तमाम मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मतदान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं रुद्रप्रयाग में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा

काशीपुर: 18वीं लोकसभा के लिए आज पूरे प्रदेश पर में मतदान किया जा रहा है. उत्तराखंड में आज हो रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में शासन-प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए कटिबद्ध है. वहीं इसी कड़ी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान कराने के लिए स्वयं कमान संभाल रखी है. जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर काशीपुर पहुंचे और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

बताते चलें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काशीपुर में बूथों का निरीक्षण किया व अधीनस्थों से मतदान के संबंध में जानकारी ली.इस दौरान दीपक रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया है. कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीन में दिक्कत के चलते उन्हें बदल दिया गया है. पूरे कुमाऊं भर में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तत्पर है. निरीक्षण के दौरान उन्हें व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई.
पढ़ें-वेबकास्टिंग के जरिये 50 फीसदी मतदान केंद्रों की हो रही मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर

रुद्रप्रयाग में डीएम ने किया निरीक्षण: लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर जनपद में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मतदान की प्रक्रिया गतिमान है. जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि में बनाए गए महिला माॅडल एवं दिव्यांग मॉडल बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें तथा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का प्राथमिकता से उनके मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की. जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुरड़ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी की धर्मपत्नी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Last Updated :Apr 19, 2024, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.