ETV Bharat / state

वेबकास्टिंग के जरिये 50 फीसदी मतदान केंद्रों की हो रही मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर - Webcasting Control Room Report

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 3:47 PM IST

Webcasting Control Room in Uttarakhand
उत्तराखंड में वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम

Webcasting Control Room Report, Webcasting in Uttarakhand उत्तराखंड में वेबकास्टिंग के जरिए 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर सीधे नजर रखी जा रही है. सचिवालय में इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.

उत्तराखंड में वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक 37 फीसदी से अधिक मतदान हो गया है. सचिवालय में मौजूद निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से राज्य के सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जा रही है.

उत्तराखंड में पहले चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. शुक्रवार सुबह 7 बजे के बाद से 11 बजे तक प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 24.83% मतदान हुआ. इसके बाद दोपहर एक बजे तक ये आंकड़ा 37 फीसदी से अधिक पहुंच गया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 11 बजे तक 23 फ़ीसदी के आसपास मतदान हुआ था. जिसके अनुसार इस बार मतदान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. यह लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए एक अच्छा संदेश है. निर्वाचन आयोग से मिले वोटर टर्नआउट के अनुसार अल्मोड़ा में 22.21, पौड़ी संसदीय सीट पर 24.43, हरिद्वार सीट पर 26.47, नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर 26.46, टिहरी सीट पर 23.23 मतदान हुआ है.

कंट्रोल रूम से रखी जा रही है पैनी नजर: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर उत्तराखंड सचिवालय में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेबकास्टिंग के जरिये हर एक गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. प्रदेश में चल रहे मतदान की वेब कास्टिंग का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि वेबकास्टिंग के जरिए प्रदेश के 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया वेबकास्टिंग के जरिए प्रदेश के सभी दुर्गम इलाकों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया इस लाइव मॉनिटरिंग के जरिए केवल वनवे ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर टू वे कम्युनिकेशन भी किया जा सकता है. चुनाव को लेकर के बनाए गए कंट्रोल रूम में मतदान के दौरान होने वाली तमाम घटनाओं की भी जानकारी ली जा रही है.

पढे़ं- उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक 37.33% मतदान, नैनीताल-उधमसिंह नगर है अव्वल, अल्मोड़ा साबित हो रहा फिसड्डी

Last Updated :Apr 19, 2024, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.