ETV Bharat / state

देशभर में आचार संहिता लागू, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 17, 2024, 6:50 AM IST

Updated : Mar 17, 2024, 7:21 AM IST

Flag March in Raipur निर्वाचन आयोग ने देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के मद्देनजर रायपुर में शनिवार की शाम पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. Model Code of Conduct

Raipur Flag March
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

राजधानी रायपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च

रायपुर: शनिवार को निर्वाचन आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लगने के बाद रायपुर पुलिस ने शनिवार की शाम को पुलिस विभाग और प्रशासन की संयुक्त रूप से जिला स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला. रायपुर जिले के तमाम पुलिस और प्रशानिक अधिकारी इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए.

रूट 1 में इन जगहों से होकर गुजरी फ्लैग मार्च: रूट क्रमांक 1 में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकलकर धमतरी गेट कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड, जय स्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, डीआरएम चौक, शिवानंद नगर, मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी, गुढ़ियारी थाना के सामने भारत माता चौक, जगन्नाथ चौक, होटल पिकाडली, यूनिवर्सिटी गेट, NIT गेट, गोल चौक, डीडी नगर, रिंग रोड नंबर 1, रायपुरा चौक, सुंदर नगर चौक, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती, कैलाशपुरी चौक, नया बस स्टैंड भाटागांव, चांदनी चौक, धमतरी गेट होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची.

रूट 2 में फ्लैग मार्च यहां से गुजरी: रूट क्रमांक 2 में पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड, जय स्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर चौक, लाल चौक, नारायण हॉस्पिटल, मंडी गेट, अवंती बाई चौक, अनुपम नगर चौक, थाना खमारडीह के सामने अवंती विहार थाना, तेलीबांधा, श्याम नगर चौक, कटोरा तालाब, लालपुर चौक, पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर, सिद्धार्थ चौक और धमतरी गेट होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता के चलते फ्लैग मार्च निकाला गया. ताकि आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. पुलिस अधिकारियों ने यह बताया है कि आने वाले समय में भी डिवीजन, थाना और तहसील स्तर पर समय-समय पर पुलिस फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी में है.

लोकसभा चुनाव के ऐलान से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ा, बीजेपी के मिशन 11 पर कांग्रेस ने परिवर्तन का दावा ठोका
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर, इलेक्शन में ये मुद्दे हावी
Last Updated :Mar 17, 2024, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.