ETV Bharat / state

कोटा करंट हादसे के शिकार एक बच्चे की एसएमएस अस्पताल में हुई मौत, चार का इलाज जारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 2:19 PM IST

1 बच्चे की मौत
1 बच्चे की मौत

कोटा में शोभायात्रा के दौरान हुए करंट हादसे में झुलसे बच्चों में से आज एक बच्चे की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

जयपुर. कोटा में हुए करंट हादसे के शिकार एक बच्चे की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 12 वर्षीय सुगन इस हादसे में 90% तक झुलस गया था, जिसे कोटा से जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया था. जहां आज सर्जिकल आईसीयू में इलाज के दौरान बच्चे ने आखिरी सांस ली, जबकि अन्य चार बच्चों का एसएमएस के सेमी आईसीयू में अभी भी इलाज जारी है.

कोटा में हाई टेंशन लाइन से झुलसने के बाद गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया था. यहां एसएमएस अस्पताल के बर्न यूनिट में बच्चों का ट्रीटमेंट किया जा रहा था. इनमें से एक बच्चे की कंडीशन बेहद सीरियस होने के चलते उसे सर्जिकल आईसीयू में रखा गया था. 90% तक बच्चे की बॉडी झुलसने की वजह से पहले उसकी सर्जरी की गई थी लेकिन रविवार को बच्चे की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.

पढ़ें: कोटा में शिवरात्रि पर बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 18 बच्चे झुलसे

हादसे में झुलसे चार अन्य बच्चे अभी भी सेमी आईसीयू में भर्ती हैं जिनके इलाज को लेकर बर्न यूनिट के सीनियर डॉक्टर्स जुटे हुए हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि जो पांच बच्चे कोटा से यहां लाए गए थे, उनमें से एक सीरियस कंडीशन में था जिसकी सर्जरी भी की गई लेकिन रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि चार बच्चों का इलाज अभी भी जारी है. इससे पहले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी बच्चों का कुशलक्षेम लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने निर्देश दिए थे कि बच्चों को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.