ETV Bharat / state

यूपीएससी में सफल नाजिया ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों को सिखाए सफलता के गुर, छात्राओं की दुविधा का दिया सकारात्मक जवाब - Nazia taught tricks of success

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 10:20 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 8:25 AM IST

Nazia taught tricks of success
Nazia taught tricks of success

गिरिडीह की बेटी नाजिया परवीन ने संघ लोक सेवा आयोग में सफल रही है. जिले का नाम रोशन करने वाली यह युवती विद्यार्थियों के लिए प्रेरणाश्रोत बन गयीं हैं. स्कूली बच्चे में इनसे मिलने के लिए उतावलापन दिख रहा है.

यूपीएससी पास अभ्यर्थी नाजिया परवीन

गिरिडीह: यूपीएससी की परीक्षा के सफल होने के बाद आईपीएस का रैंक हासिल करने वाली गिरिडीह के भंडारीडीह की रहने वाली नाजिया परवीन का हर कहीं स्वागत हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को नाजिया शहर के सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में पहुंची. यहां छात्राओं के लिए आयोजित करियर काउंसलिंग में वे शामिल हुईं. इस दौरान नाजिया ने छात्राओं से कहा की यूपीएससी भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा है, जिसमें परीक्षा का माध्यम कोई मायने नहीं रखता. आपको इसकी तैयारी करने के लिए इसके सिलेबस के डिटेल्स को भी जानना पड़ता है.

नाजिया ने कहा कि हमें इस चीज को मन में बैठाना है कि कोई भी परेशानी लक्ष्य से बड़ा नहीं होता. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप में बहुत पोटेंशियल है, इसलिए कोई भी एग्जाम ऐसा नहीं जिससे आप क्वालीफाई नहीं कर सकते. इसके लिए डिजायर के साथ-साथ डेडीकेशन की आवश्यकता होती है.

सोशल मीडिया का करें सदुपयोग

नाजिया ने बच्चों को बताया कि आज के सोशल मीडिया के युग में यदि आप ऐसी प्रतिष्ठित परीक्षा को क्वालीफाई करना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया का सदुपयोग करना पड़ेगा. इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे साइट्स आपके समय बर्बाद करते हैं और आपके जीवन को भी. आप अपने दिल और दिमाग में एक बात लेकर काम करें कि मुझे टॉप आना है. कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए अपने मस्तिष्क को नॉलेज से भरिए और जब आपके पास नॉलेज होगा तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी ऊपर होगा.

छात्राओं के सवाल का दिया जवाब

यहां कई विद्यार्थियों ने पूछा कि आपने यूपीएससी क्यों चुना. इस सवाल पर नाजिया ने जवाब देते हुए कहा कि कहा कि आज देश में पॉलिसी मेकिंग में महिलाओं की संख्या बहुत कम है. ऐसे में महिलाओं के मुद्दे, महिलाओं की बातें और नीति निर्धारण में परेशानी होती है. हम बेटियां जब सशक्त होंगी तो महिलाओं की हक की बात भी बेहतर तरीके से हो सकेगी.

इस दौरान छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने सफलता का राज जानने की कोशिश की. इस पर नाजिया ने कहा कि खुद का समर्पण, पेरेंट्स का मोटिवेशन और फैमिली का सपोर्ट यह तीन चीज ही थी हमारे पास जिसने मुझे चौथे प्रयास में यूपीएससी क्वालीफाई करने में सफलता दिलाई. आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो अपनी गलतियों को दोहराएं नहीं.

इससे पहले प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के द्वारा बुके और गीता कुमारी सिन्हा द्वारा शॉल देकर अतिथि को सम्मानित किया गया. इसके बाद प्राचार्य कुशवाहा ने छात्राओं को बताया कि कैसे लगन और मेहनत से नाजिया ने उपलब्धि हासिल की, जिससे पूरा गिरिडीह गौरवान्वित हुआ. करियर काउंसलिंग का संचालन करते हुए शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने मंच पर नाजिया को आमंत्रित करते हुए यूपीएससी क्रैक करने तक के सफर को छात्राओं से साझा करने का आग्रह किया.

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वरीय शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी ने घर में बेटी की महत्ता और आज एक बेटी को इस मुकाम को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की. इसके साथ ही साथ विद्यालय के लिए समय निकालने के लिए बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए इनका बहुत आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में मोहम्मद रेहान अहमद, इंद्रदेव साव, बम शंकर मंडल, पुलेज मरांडी, सीमाब अख्तर, समीर सोरेन, अनीता मिश्रा, कुसुम कुमारी, संध्या संथालिया, मिथिलेश कुमार वर्मा, रेनू अग्रवाल, स्मिता प्रसाद, कमलेश कुमार तिवारी, शोभा पांडे, कामदेव प्रसाद यादव, इशरत परवीन, पार्थ सारथी अमरेश कुमार सहित पूरे विद्यालय परिवार ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:

यूपीएससी में 17 वीं रैंक लाने वाली स्वाति ने बताया रिजल्ट जानकर कैसा लगा, जानिए कैसे हासिल की उन्होंने ये सफलता - UPSC Topper Swati Sharma

यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का रांची से है खास रिश्ता, नाना-नानी और मामा-मामी सहित पूरे परिवार में जश्न का माहौल - UPSC topper Aditya Srivastava

Last Updated :Apr 24, 2024, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.