ETV Bharat / bharat

यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का रांची से है खास रिश्ता, नाना-नानी और मामा-मामी सहित पूरे परिवार में जश्न का माहौल - UPSC topper Aditya Srivastava

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 9:06 PM IST

UPSC topper Aditya Srivastava
UPSC topper Aditya Srivastava

यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का रांची से गहरा नाता है. उनका ननिहाल रांची में है. आदित्य का जन्म भी रांची में ही हुआ था. उनके पिता पहले यहीं पोस्टेड थे. हालांकि फिर उनका ट्रांसफर हो गया और वे लखनऊ चले गए.

यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के ननिहाल में जश्न का माहौल

रांची: यूपीएससी का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें लखनऊ के आदित्य कुमार श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है. यूपीएससी में पहला रैंक लाने वाले आदित्य कुमार श्रीवास्तव का रांची से गहरा रिश्ता है. दरअसल आदित्य कुमार श्रीवास्तव का ननिहाल रांची है और उनका जन्म यहीं हुआ था. उनके ननिहाल के लोग रांची के हरमू में रहते हैं.

आदित्य कुमार श्रीवास्तव के ननिहाल से जुड़े लोगों को जैसे ही आदित्य के टॉरर होने का पता चला वैसे ही पूरे परिवार में जश्न जैसा माहौल बन गया. आदित्य श्रीवास्तव के 84 वर्षीय नाना एसएस प्रसाद बताते हैं कि यह तो उन्हें पता था कि उनका नाती एक दिन बड़ा आदमी बनेगा, क्योंकि वह बचपन से ही होनहार और काबिल था. लेकिन भारतीय प्रशासनिक सेवा में पूरे देश में अव्वल करेगा इसके बारे में कभी नहीं सोचा था.

आदित्य श्रीवास्तव की नानी सुनीता प्रसाद बताती हैं. जब उनका नाती छोटा था तो बचपन से ही वह काफी जिज्ञासु था, किसी भी चीज के बारे में जानने का इच्छा रखता था. उनकी मामी विभा प्रसाद श्रीवास्तव बताती हैं कि उनका भांजा आदित्य पिछले वर्ष भी आईपीएस की परीक्षा को कंपीट किया है और वह वर्तमान में हैदराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहा है.

वहीं आदित्य मामा राजेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि जब से उन्हें जानकारी हुई है कि उनका भांजा यूपीएससी की परीक्षा में देश में पहला रैंक प्राप्त हुआ है, तब से उनके खुशी का ठिकाना नहीं है. वह अपने आसपास और पड़ोसी के घरों में मिठाई बांट रहे हैं. जब से यह खुशखबरी उनके घर में आई है तब से पूरा परिवार पार्टी मनाने की तैयारी में जुट गया है.

लखनऊ में ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 2022 की यूपीएससी के परीक्षा में 136वा रैंक प्राप्त कर आईपीएस की नौकरी पाई थी, लेकिन उन्हें बचपन से ही आईएएस बनने का शौक था. इसलिए उन्होंने दोबारा यूपीएससी की परीक्षा दी और इस बार पहला रैंक प्राप्त कर अपने सपने को पूरा कर लिया. आदित्य कुमार श्रीवास्तव के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव पहले रांची के एजी ऑफिस में कार्यरत थे, लेकिन आदित्य श्रीवास्तव के जन्म के बाद उनका ट्रांसफर लखनऊ हो गया और वह पूरे परिवार के साथ लखनऊ में ही बस गए.

ये भी पढ़ें:

यूपीएससी में झारखंड की बेटियों ने लहराया परचम, जमशेदपुर की स्वाती और गढ़वा की साक्षी ने क्रैक किया एग्जाम - UPSC CSE FINAL RESULT 2023
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप - UPSC CSE Result 2023

Last Updated :Apr 16, 2024, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.