ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव प्रथम चरण : पोलिंग पार्टियां रवाना, 80 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला - election Commission

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:41 PM IST

ि्
ि्

निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी किए जाने का दावा किया है.

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा निर्वाचन आयोग ने किया है. प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कल मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. मतदान करने के लिए गुरुवार को सभी पोलिंग स्टेशनों के लिए जिला मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों रवाना हो गई हैं. निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी किए जाने का दावा किया. कहा कि पैरामिलिट्री फोर्सेस की निगरानी और सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग करते हुए मतदान की प्रक्रिया सभी आठ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए मतदान केंद्रों में पूरी कराई जाएगी.

इन 8 सीटों के लिए पड़ेंगे वोट

प्रदेश की आठ सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अ०जा०), मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7बजे से शुरू की जाएगी. मतदान सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगा. पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों पर एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 80 प्रत्याशियों में सात महिला उम्मीदवार भी भाग्य आजमा रही हैं. पहले चरण में सबसे अधिक 14 प्रत्याशी कैराना लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं तथा सबसे कम अभ्यर्थी नगीना (अ०जा०) एवं रामपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जहां छह-छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के लिए 14,845 मतदान स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 7693 मतदान केन्द्र हैं. इनमें 3571 संवेदनशील बूथ हैं.

8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक तथा 10 व्यय प्रेक्षक तैनात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान की सख्त मानीटरिंग के लिए आयोग की ओर से 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक तथा 10 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1861 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन, 5058 हल्के वाहन तथा 65380 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं. चुनाव में मतदान के लिए 18662 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 18734 बैलट यूनिट तथा 19603 वीवीपैट तैयार किए गए हैं.

रहेगी पुख्ता सुरक्षा, एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है. प्रथम चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों की व्यवस्था को देखते हुए आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गई है. हेलीकाप्टर की लोकेशन मुरादाबाद में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन बरेली में रहेगी. जरूरत के अनुसार मूवमेंट किया जाएगा. कहा कि 50 प्रतिशत मतदान स्थलों पर (7582 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा. उक्त के अतिरिक्त 1510 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है.

बनाए गए 111 आदर्श मतदान स्थल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पहले चरण में कुल 111 आदर्श मतदान स्थल, 45 समस्त महिला प्रबंधित मतदान स्थल, 36 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदान स्थल बनाए गए हैं. मतदान स्थलों पर जो भी मतदाता सायं 6.00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा. पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है. पहले चरण के चुनाव के अंतर्गत 9 करोड़ 72 लाख रूपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग आदि जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव प्रथम चरण: 70 हजार पुलिस जवानों की निगरानी में यूपी की 8 सीटों पर कल पड़ेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : रोड शो के दौरान जयंत चौधरी हो गए चोटिल, फर्स्ट एड के बाद फिर से शुरू किया अभियान - Jayant Injured In Road Show

Last Updated :Apr 18, 2024, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.