ETV Bharat / state

ज्योति मिर्धा का नामांकन खारिज करने की मांग, RLP ने दी शिकायत - lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 5:56 PM IST

BJP Candidate Jyoti Mirdha
BJP Candidate Jyoti Mirdha

Allegations on Jyoti Mirdha, भाजपा की नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के खिलाफ आरएलपी ने शिकायत दी है. उनपर नामांकम पत्र में तथ्यों को छुपाने का आरोप लगा है.

ज्योति मिर्धा का नामांकन खारिज करने की मांग.

नागौर. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन की ओर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के खिलाफ आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है. उनका आरोप है कि मिर्धा की ओर से पेश किए गए नाम, निर्देशन और शपथ पत्र में आपराधिक रिकॉर्ड छिपाए गए हैं. ऐसे में आरएलपी ने भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज करने की मांग की है.

मिर्धा पर लगे कई आरोप : इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जोधपुर के उदय मंदिर थाने में साल 2023 में 577 और 582 क्रमांक पर दो मुकदमे दर्ज हैं. इनमें धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज और जमीन हड़पने के आरोप उनपर लगे हैं. बेनीवाल का आरोप है कि जब उन्होंने चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र और शपथ पत्र दिया, उसमें दोनों मुकदमों की बात छिपाई गई है.

पढ़ें. 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती' ज्योति मिर्धा ने बेनीवाल के चुनाव लड़ने पर कसा तंज

नारायण बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी पूरे साक्ष्य के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित को सौंपी है. इसके साथ ही ऐसी जानकारी जयपुर और दिल्ली में भी निर्वाचन विभाग को पार्टी की ओर से दी गई है. भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति मिर्धा का नामांकन खारिज करने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बारे में कहा कि मामले में जांच की जा रही है. वहीं, नागौर के जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है. फिलहाल मामले में जांच की जाएगी, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.