ETV Bharat / state

मानसून की तैयारी : कुचामन वन विभाग का 3 लाख से ज्यादा पौधों के वितरण का है लक्ष्य - Kuchaman Forest Department

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 5:31 PM IST

Kuchaman Forest Department Nursery
Kuchaman Forest Department Nursery (ETV Bharat Kuchaman)

saplings distribution in Kuchaman, आगामी मानसून को देखते हुए वन विभाग ने पौधारोपण की तैयारियां शुरू कर दी है. जुलाई माह में पौधों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा.

कुचामन वन विभाग (ETV Bharat Kuchaman)

कुचामनसिटी. शहर के काला भाटा की ढाणी रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी में मानसून को लेकर पौधों को तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है. वन विभाग को इस मानसून के पहले लगभग सवा तीन लाख पौधे तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है. वन विभाग की नर्सरी में ट्यूबवेल नहीं होने के चलते पौधों को समुचित पानी पिलाने में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वन विभाग रेंजर संदीप शेखावत ने बताया कि नागौर जिला वन अधिकारी सुनील कुमार के निर्देशों पर कुचामन सिटी वन विभाग मानसून के मद्देनजर पौधे तैयार करने की तैयारी में जुटा है. वन विभाग की नर्सरी में मानसून को लेकर पौधों को तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इस मानसून के लिए उनके पास एक लाख पौधे पहले से तैयार हैं और सवा दो लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं. इस तरह से इस मानसून में इस बार लगभग सवा तीन लाख पौधों का लक्ष्य है.

पढ़ें. Heavy Rain In Dholpur : वन विभाग की नर्सरी में घुसा पानी, 3 लाख पौधे बर्बाद

रेंजर संदीप सिंह शेखावत ने बताया कि कुचामन वन विभाग की नर्सरी में विभिन्न तरह के पेड़ों, फल और फूलों के पौधों को तैयार किया जा रहा है. नर्सरी में नीम, बड़, पीपल, रोहिड़ा, गूलर, शीशम, गुलमोहर, कचनार, खेजड़ी, जामुन,अमरूद, आम, चीकू, गुलाब, मोगरा, बगन बेल, सहित अन्य पौधे तैयार करवाए जा रहे हैं. मानसून तक नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार कर लिए जाएंगे. उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार जुलाई माह में पौधों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. क्षेत्रवासी तय की गई दरों पर विभिन्न प्रजातियों के तैयार पौधे ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.